भिवानी: हरियाणा में 755 करोड़ की लागत से बनी हांसी से रोहतक के बीच साढे़ 68 किलोमीटर लंबी सिंगल रेलवे लाइन पर सवारी रेल गाडियों का संचालन शुरू हो गया है. नए रेलवे ट्रैक पर पहली रेलगाड़ी 18 फरवरी को रोहतक से चली. गाड़ी जब गांव मुंढाल के स्टेशन पर पहुंची तो गांव मुंढाल सहित आस पास के लोगों ने यात्रियों व ट्रेन चालकों का जोरदार स्वागत किया.
कितना होगा ट्रेन का किराया: रेलवे विभाग ने इस नए ट्रैक पर किलोमीटर में दूरी के अनुसार किराया निर्धारित किया है. हांसी से महम तक 30 रुपये की टिकट मिलेगा. इससे आगे मोखरा मदीना तक 35 रुपये और डोभी भाली व रोहतक तक का किराया 45 रुपये होगा. इस नए ट्रैक पर फिलहाल डीजल के इंजन वाली ट्रेन चलेंगी. विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद यहां ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी.
दो घंटे में पहुंचेंगे राजधानी: इस ट्रेक पर यात्री रेलगाड़ी का आवागमन शुरू होने से भिवानी व हिसार के अलावा फतेहाबाद व सिरसा का राजधानी तक पहुंचने का सफर सस्ता व कम हो गया है. वहीं, भिवानी जिले के उत्तर पूर्वी छोर पर बसे सिकंदरपुर, मिलकपुर, जीता खेड़ी, दुर्जनपुर, बड़सी, ढाणी कौशला, चोर टापुर, अलखपुरा, भिवानी, खेड़ी दौलतपुर, कुंगड़, भैणी कुंगड़, सिवाड़ा, पुर, तालु, धनाना, बडेसरा, चांग, सैय, रेवाड़ी खेड़ा, शेखपुरा व मुंढाल गांव के लिए दिल्ली तक का सफर रेलवे के माध्यम से दो घंटे का हो गया है.
किसानों-पशुपालकों को सीधा लाभ: इस रेलवे लाइन से जहां अब नौकरी शुदा लोगों को रोहतक दिल्ली जाने की सुविधा मिली है. तो वहीं यहां के किसान व पशुपालक दुध व सब्जियां सीधा दिल्ली तक भेज सकेंगे. इस मौके पर सरपंच विनोद वाल्मीकि पंच विजेंद्र, मधु, मुकेश, पंच नरेश धाकड़, राजेश मंगलौरिया, गायक जोगेंद्र, राजकुमार शर्मा, हर्ष, शुभम शर्मा, विजय वाल्मीकि, शिव, शंभू गौतम व गोपी राम शर्मा मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन का उद्घाटन, 20 KM दूरी होगी कम, जानें खासियत