ETV Bharat / state

आचार संहिता हटते ही CM ने अपने गृह जिला के SP का किया तबादला, तुरंत प्रभाव से आदेश जारी - SP officer transfer in Himachal

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 9:47 PM IST

Hamirpur SP transfer: प्रदेश सरकार ने एसपी हमीरपुर पदमचंद को हटाकर एसपी कमांडेंट थर्ड आईआरबी पंडोह जिला मंडी में लगाया गया है. अब हमीरपुर जिला के एसपी साल 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी भगत सिंह होंगे.

CM Sukhwinder Sukhu
सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम हिमाचल प्रदेश (सोशल मीडिया)

शिमला: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के बाद आचार संहिता हटते ही प्रदेश सरकार ने अधिकारियों की ट्रांसफर शुरू कर दी है. शुक्रवार शाम को प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने आदेश पत्र जारी किया है.

इस आदेश पत्र में दो आईपीएस अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर के ऑर्डर दिए गए हैं. इन आदेशों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के एसपी को बदला गया है. वहीं, कमांडेंट थर्ड आईआरबी में एसपी भगत सिंह को बदलकर अब एसपी हमीरपुर लगाया गया है.

Transfer order
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश (ETV Bharat)

भगत सिंह साल 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वहीं एसपी हमीरपुर पदमचंद को हटाकर एसपी कमांडेंट थर्ड आईआरबी पंडोह जिला मंडी में लगाया गया है. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू काफी समय तक अपने गृह जिला में रहे थे.

वहीं, अब आचार संहिता हटते ही उन्होंने सबसे पहले एसपी हमीरपुर को हटाया है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभी और अधिकारियों की ट्रांसफर हो सकती है. बता दें कि हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद 81 दिनों से लागू आचार संहिता बीते रोज गुरुवार को समाप्त हुई थी. चुनावी रैली के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हर जनसभा में जून माह में महिलाओं के खाते में एकमुश्त पेंशन की राशि डालने का ऐलान कर चुके हैं.

आचार संहिता समाप्त होते ही अब सरकार भी सक्रिय हो गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित मंत्रिमंडल के सदस्य अब राज्य सचिवालय में बैठने शुरू हो गए हैं. वहीं, सीएम सुक्खू और मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आगामी योजनाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसी तरह से सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए भी कसरत शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: इस माह महिलाओं के खाते में आएंगे ₹3000, एकमुश्त मिलेगी दो महीने की राशि

शिमला: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के बाद आचार संहिता हटते ही प्रदेश सरकार ने अधिकारियों की ट्रांसफर शुरू कर दी है. शुक्रवार शाम को प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने आदेश पत्र जारी किया है.

इस आदेश पत्र में दो आईपीएस अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर के ऑर्डर दिए गए हैं. इन आदेशों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के एसपी को बदला गया है. वहीं, कमांडेंट थर्ड आईआरबी में एसपी भगत सिंह को बदलकर अब एसपी हमीरपुर लगाया गया है.

Transfer order
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश (ETV Bharat)

भगत सिंह साल 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वहीं एसपी हमीरपुर पदमचंद को हटाकर एसपी कमांडेंट थर्ड आईआरबी पंडोह जिला मंडी में लगाया गया है. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू काफी समय तक अपने गृह जिला में रहे थे.

वहीं, अब आचार संहिता हटते ही उन्होंने सबसे पहले एसपी हमीरपुर को हटाया है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभी और अधिकारियों की ट्रांसफर हो सकती है. बता दें कि हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद 81 दिनों से लागू आचार संहिता बीते रोज गुरुवार को समाप्त हुई थी. चुनावी रैली के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हर जनसभा में जून माह में महिलाओं के खाते में एकमुश्त पेंशन की राशि डालने का ऐलान कर चुके हैं.

आचार संहिता समाप्त होते ही अब सरकार भी सक्रिय हो गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित मंत्रिमंडल के सदस्य अब राज्य सचिवालय में बैठने शुरू हो गए हैं. वहीं, सीएम सुक्खू और मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आगामी योजनाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसी तरह से सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए भी कसरत शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: इस माह महिलाओं के खाते में आएंगे ₹3000, एकमुश्त मिलेगी दो महीने की राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.