ETV Bharat / state

हमीरपुर में बाहरी युवकों का स्कूल में तांडव! 3 छात्रों से की मारपीट, छात्रा से की छेड़छाड़, पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया - Hamirpur Girl Student Molestation - HAMIRPUR GIRL STUDENT MOLESTATION

हमीरपुर के विद्यालय में अब छात्र और छात्रा भी सुरक्षित नहीं है. बीते 31 अगस्त को नशे में धुत 10 से 15 युवा जंगल के रास्ते स्कूल में दाखिल हुए और उन्होंने तीन छात्रों के साथ मारपीट की. वहीं, इन लोगों पर एक छात्रा से छेड़खानी करने का भी आरोप है. मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर 7 युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat
हमीरपुर में बाहरी युवकों का स्कूल में तांडव! (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 3:27 PM IST

हमीरपुर स्कूल में मारपीट मामले पर एसपी ने दी जानकारी (ETV Bharat)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में ज्ञान का मंदिर कहे जाने वाला स्कूल में अब पढ़ाई की जगह मारपीट की घटना सामने आ रही है. मामला हमीरपुर के एक स्कूल का है, जहां पूर्व छात्रों ने स्कूल में घुसकर तीन स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं इन आरोपियों पर स्कूल की एक छात्रा ने छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 7 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार हमीरपुर के एक स्कूल में दो दिन पहले पूर्व छात्रों ने एक स्टूडेंट के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत पर एसपी कार्यालय में स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के प्रिंसिपल सुनील चौहान और स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारियों ने एसपी भगत सिंह से छात्रों से हुए मारपीट मामले को लेकर अपनी बात रखी. ताकि स्कूल में माहौल खराब न हो और बच्चों के मन से डर कैसे दूर किया जा सके.

एसपी भगत सिंह के अनुसार बीते 31 अगस्त को हमीरपुर में एक स्कूल में 12वीं कक्षा के 3 स्टूडेंट से कुछ पूर्व छात्रों ने मारपीट की थी. घटना बीते शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. इस दौरान 10 से 15 युवा नशे में धुत्त होकर जंगल के रास्ते से स्कूल कैंपस में घुस गए. इसके बाद इन युवाओं ने स्कूल के छात्रों के साथ लड़ाई शुरू कर दी. इस बीच इन आरोपियों ने एक छात्र पर डंडे से वार कर दिया. जब स्कूल के शिक्षकों को इसका पता चला तो उन्होंने बीच बचाव किया. इस बीच आरोपी युवा मौके से फरार हो गए. वहीं, इन आरोपियों ने स्कूल की एक छात्रा के साथ छेड़खानी भी की थी. स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सात युवकों को हिरासत में ले लिया है.

एसपी भगत सिंह ने कहा , "स्कूल में छात्र से मारपीट मामले में आरोपी सभी 7 युवकों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, पता चला है कि इन युवकों ने एक छात्रा से छेड़छाड़ भी की थी, जिसके लिए इन युवकों के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है".

ये भी पढ़ें: बिलासपुर SP ने एम्स के प्रशिक्षु चिकित्सकों पर की कार्रवाई, काटा 5 हजार रुपये का चालान

हमीरपुर स्कूल में मारपीट मामले पर एसपी ने दी जानकारी (ETV Bharat)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में ज्ञान का मंदिर कहे जाने वाला स्कूल में अब पढ़ाई की जगह मारपीट की घटना सामने आ रही है. मामला हमीरपुर के एक स्कूल का है, जहां पूर्व छात्रों ने स्कूल में घुसकर तीन स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं इन आरोपियों पर स्कूल की एक छात्रा ने छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 7 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार हमीरपुर के एक स्कूल में दो दिन पहले पूर्व छात्रों ने एक स्टूडेंट के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत पर एसपी कार्यालय में स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के प्रिंसिपल सुनील चौहान और स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारियों ने एसपी भगत सिंह से छात्रों से हुए मारपीट मामले को लेकर अपनी बात रखी. ताकि स्कूल में माहौल खराब न हो और बच्चों के मन से डर कैसे दूर किया जा सके.

एसपी भगत सिंह के अनुसार बीते 31 अगस्त को हमीरपुर में एक स्कूल में 12वीं कक्षा के 3 स्टूडेंट से कुछ पूर्व छात्रों ने मारपीट की थी. घटना बीते शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. इस दौरान 10 से 15 युवा नशे में धुत्त होकर जंगल के रास्ते से स्कूल कैंपस में घुस गए. इसके बाद इन युवाओं ने स्कूल के छात्रों के साथ लड़ाई शुरू कर दी. इस बीच इन आरोपियों ने एक छात्र पर डंडे से वार कर दिया. जब स्कूल के शिक्षकों को इसका पता चला तो उन्होंने बीच बचाव किया. इस बीच आरोपी युवा मौके से फरार हो गए. वहीं, इन आरोपियों ने स्कूल की एक छात्रा के साथ छेड़खानी भी की थी. स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सात युवकों को हिरासत में ले लिया है.

एसपी भगत सिंह ने कहा , "स्कूल में छात्र से मारपीट मामले में आरोपी सभी 7 युवकों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, पता चला है कि इन युवकों ने एक छात्रा से छेड़छाड़ भी की थी, जिसके लिए इन युवकों के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है".

ये भी पढ़ें: बिलासपुर SP ने एम्स के प्रशिक्षु चिकित्सकों पर की कार्रवाई, काटा 5 हजार रुपये का चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.