ETV Bharat / state

Hamirpur Lok Sabha Seat: लगातार 8 बार खिल चुका है कमल, क्या इस बार 'हाथ' आएगी हमीरपुर लोकसभा सीट - Hamirpur Lok Sabha Constituency

Hamirpur Lok Sabha Constituency: हिमाचल की लोकसभा सीट को अगर बीजेपी का गढ़ कहें तो गलत नहीं होगा. क्योंकि पिछले 8 चुनाव से यहां कमल खिलता रहा है और मौजूदा समय में पीएम मोदी के एक मंत्री साख यहां से दांव पर है. जो पहले ही यहां से जीत का चौका लगा चुके हैं. हमीरपुर सीट से जुड़ा इतिहास पढ़ें

Hamirpur Lok Sabha Constituency
Hamirpur Lok Sabha Constituency
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 3:13 PM IST

हमीरपुर: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों में से हमीरपुर लोकसभा सीट ऐसी है. जिसका अधिकतर हिस्सा मैदानी है और पंजाब से लगता है. ऐसे में इस इलाके के मौसम से लेकर भाषा, बोली और संस्कृति तक ऊपरी या प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से कुछ अलग है. वैसे तो देशभर में ज्यादातर सीटों पर सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का ही बोलबाला रहा है लेकिन बीजेपी के अस्तित्व में आने के बाद हमीरपुर सीट पर कमल खिलता रहा है.

लगातार 8 बार खिल चुका है कमल

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में पिछले 8 बार से जब भी चुनाव हुए हैं तो जीत बीजेपी को मिली है. 1998 से ये सिलसिला बरकरार है. हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में 1998, 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के अलावा 2007 और 2008 में हुए उपचुनाव में भी बीजेपी को जीत मिली थी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये लोकसभा क्षेत्र बीजेपी का गढ़ रहा है. 1998 से पहले 1996 में जरूर कांग्रेस को जीत मिली थी लेकिन उससे पहले 1989 और 1991 लोकसभा चुनाव में भी यहां की जनता ने बीजेपी उम्मीदवार को ही चुना था.

Hamirpur Lok Sabha Constituency
हमीरपुर लोकसभा चुनाव 2019.

जीत का चौका लगा चुके हैं अनुराग ठाकुर

हमीरपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार 4 बार चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी ने इस बार भी उन्हें ही मैदान में उतारा है. अनुराग ठाकर ने 2008 उपचुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे इसके बाद से वो लगातार 2009, 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले बीजेपी के ही सुरेश चंदेल, प्रेम कुमार धूमल और कांग्रेस के नारायण चंद हमीरपुर सीट से तीन-तीन बार लोकसभा चुनाव जीते थे. नारायण चंद 1971, 1980 और 1984 लोकसभा चुनाव में जीते जबकि सुरेश चंदेल ने 1998, 1999 और 2004 में लगातार तीन बार संसद पहुंचे थे. अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल भी 3 बार हमीरपुर सीट से चुनाव जीते थे. उन्होंने 1989 और 1991 लोकसभा चुनाव के अलावा 2007 उपचुनाव में जीत हासिल की थी.

Hamirpur Lok Sabha Constituency
हमीरपुर लोकसभा चुनाव 2019.

1967 में अस्तित्व में आई सीट

1967 में हमीरपुर लोकसभा सीट पहली बार अस्तित्व में आई थी. उस लोकसभा चुनाव के दौरान पहली और आखिरी बार हिमाचल में 6 सीटें थीं. जिसमें हमीरपुर के अलावा महासू, शिमला, कांगड़ा, चंबा और मंडी शामिल थीं. उसके बाद से हिमाचल में 4 लोकसभा सीटें हैं. 1977 में चली जनता दल की आंधी के दौरान यहां भी जनता दल के रणजीत सिंह ने चुनाव जीता था. इसके अलावा 1967 से 1984 तक कांग्रेस का ही एकछत्र राज रहा. जिसे 1989 में पहली बार बीजेपी उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने चुनाव जीतकर खत्म किया. इसके बाद सिर्फ 1996 के चुनावों में ही कांग्रेस उम्मीदवार यहां से जीत पाया. तब से अब तक ये सीट बीजेपी की झोली में ही जाती रही है.

हमीरपुर सीट का गणित

हिमाचल के अन्य लोकसभा क्षेत्रों की तरह ही हमीरपुर लोकसभा सीट के तहत 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिला आता है. इसके अलावा मंडी जिले की धर्मपुर और कांगड़ा जिले की देहरा, जसवां प्रागपुर विधानसभा सीटें आती हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में इन 17 में से 10 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई थी जबकि 5 सीटें बीजेपी और 2 पर निर्दलीय विधायक जीते थे.

हमीरपुर लोकसभा चुनाव 2019

2019 लोकसभा चुनाव में हमीरपुर लोकसभा सीट पर कुल 13,62,269 मतदाता थे. इनमें 6,91,683 पुरुष और 6,70,579 महिला और 7 थर्ड जेंडर मतदाता थे. चुनाव आयोग ने कुल 1764 पोलिंग स्टेशन बनाए थे, जहां मतदाताओं ने 11 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद की थी. 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो अनुराग ठाकुर ने बंपर जीत हासिल की थी और कांग्रेस उम्मीदवार राम लाल ठाकुर को 3,99,572 वोट से हराया था. अनुराग ठाकुर को कुल 6,82,692 वोट (68.61%) और राम लाल ठाकुर को 2,83,120 वोट (28.87%) मिले थे.

Hamirpur Lok Sabha Constituency
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कब कौन रहा सांसद.

अनुराग ठाकुर के खिलाफ कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन कांग्रेस की ओर अब तक उम्मीदवार फाइनल नहीं किया गया है. कांग्रेस के सामने हमीरपुर सीट पिछले 26 साल से सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अनुराग ठाकुर को वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी. जबकि इस समय वो खेल, युवा और सूचना प्रसारण मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में अनुराग ठाकुर के सामने किसी बड़े चेहरे को उतारने की चुनौत कांग्रेस के सामने होगी. 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मौजूदा समय में राज्य में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी हमीरपुर जिले से ही ताल्लुक रखते हैं. इसके अलावा उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना से आते हैं जो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का ही हिस्सा है. ऐसे में कांग्रेस के सामने इस सीट पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देना चुनौती होगा. मौजूदा वक्त में जो सियासी संकट कांग्रेस पार्टी और सरकार हिमाचल में झेल रही है उसे देखते हुए ये चुनौती और बड़ी होने वाली है. अब देखना होगा कि कांग्रेस हमीरपुर सीट से किसे उम्मीदवार बनाती है.

ये भी पढ़ें: Shimla Lok Sabha Seat: बीजेपी लगाएगी जीत का चौका या 15 साल बाद 'हाथ' आएगी सीट ?

ये भी पढें: मंडी लोकसभा सीट: जिसकी जीत, उसकी सरकार, देश के पहले आम चुनाव में बने थे दो सांसद

हमीरपुर: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों में से हमीरपुर लोकसभा सीट ऐसी है. जिसका अधिकतर हिस्सा मैदानी है और पंजाब से लगता है. ऐसे में इस इलाके के मौसम से लेकर भाषा, बोली और संस्कृति तक ऊपरी या प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से कुछ अलग है. वैसे तो देशभर में ज्यादातर सीटों पर सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का ही बोलबाला रहा है लेकिन बीजेपी के अस्तित्व में आने के बाद हमीरपुर सीट पर कमल खिलता रहा है.

लगातार 8 बार खिल चुका है कमल

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में पिछले 8 बार से जब भी चुनाव हुए हैं तो जीत बीजेपी को मिली है. 1998 से ये सिलसिला बरकरार है. हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में 1998, 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के अलावा 2007 और 2008 में हुए उपचुनाव में भी बीजेपी को जीत मिली थी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये लोकसभा क्षेत्र बीजेपी का गढ़ रहा है. 1998 से पहले 1996 में जरूर कांग्रेस को जीत मिली थी लेकिन उससे पहले 1989 और 1991 लोकसभा चुनाव में भी यहां की जनता ने बीजेपी उम्मीदवार को ही चुना था.

Hamirpur Lok Sabha Constituency
हमीरपुर लोकसभा चुनाव 2019.

जीत का चौका लगा चुके हैं अनुराग ठाकुर

हमीरपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार 4 बार चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी ने इस बार भी उन्हें ही मैदान में उतारा है. अनुराग ठाकर ने 2008 उपचुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे इसके बाद से वो लगातार 2009, 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले बीजेपी के ही सुरेश चंदेल, प्रेम कुमार धूमल और कांग्रेस के नारायण चंद हमीरपुर सीट से तीन-तीन बार लोकसभा चुनाव जीते थे. नारायण चंद 1971, 1980 और 1984 लोकसभा चुनाव में जीते जबकि सुरेश चंदेल ने 1998, 1999 और 2004 में लगातार तीन बार संसद पहुंचे थे. अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल भी 3 बार हमीरपुर सीट से चुनाव जीते थे. उन्होंने 1989 और 1991 लोकसभा चुनाव के अलावा 2007 उपचुनाव में जीत हासिल की थी.

Hamirpur Lok Sabha Constituency
हमीरपुर लोकसभा चुनाव 2019.

1967 में अस्तित्व में आई सीट

1967 में हमीरपुर लोकसभा सीट पहली बार अस्तित्व में आई थी. उस लोकसभा चुनाव के दौरान पहली और आखिरी बार हिमाचल में 6 सीटें थीं. जिसमें हमीरपुर के अलावा महासू, शिमला, कांगड़ा, चंबा और मंडी शामिल थीं. उसके बाद से हिमाचल में 4 लोकसभा सीटें हैं. 1977 में चली जनता दल की आंधी के दौरान यहां भी जनता दल के रणजीत सिंह ने चुनाव जीता था. इसके अलावा 1967 से 1984 तक कांग्रेस का ही एकछत्र राज रहा. जिसे 1989 में पहली बार बीजेपी उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने चुनाव जीतकर खत्म किया. इसके बाद सिर्फ 1996 के चुनावों में ही कांग्रेस उम्मीदवार यहां से जीत पाया. तब से अब तक ये सीट बीजेपी की झोली में ही जाती रही है.

हमीरपुर सीट का गणित

हिमाचल के अन्य लोकसभा क्षेत्रों की तरह ही हमीरपुर लोकसभा सीट के तहत 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिला आता है. इसके अलावा मंडी जिले की धर्मपुर और कांगड़ा जिले की देहरा, जसवां प्रागपुर विधानसभा सीटें आती हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में इन 17 में से 10 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई थी जबकि 5 सीटें बीजेपी और 2 पर निर्दलीय विधायक जीते थे.

हमीरपुर लोकसभा चुनाव 2019

2019 लोकसभा चुनाव में हमीरपुर लोकसभा सीट पर कुल 13,62,269 मतदाता थे. इनमें 6,91,683 पुरुष और 6,70,579 महिला और 7 थर्ड जेंडर मतदाता थे. चुनाव आयोग ने कुल 1764 पोलिंग स्टेशन बनाए थे, जहां मतदाताओं ने 11 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद की थी. 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो अनुराग ठाकुर ने बंपर जीत हासिल की थी और कांग्रेस उम्मीदवार राम लाल ठाकुर को 3,99,572 वोट से हराया था. अनुराग ठाकुर को कुल 6,82,692 वोट (68.61%) और राम लाल ठाकुर को 2,83,120 वोट (28.87%) मिले थे.

Hamirpur Lok Sabha Constituency
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कब कौन रहा सांसद.

अनुराग ठाकुर के खिलाफ कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन कांग्रेस की ओर अब तक उम्मीदवार फाइनल नहीं किया गया है. कांग्रेस के सामने हमीरपुर सीट पिछले 26 साल से सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अनुराग ठाकुर को वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी. जबकि इस समय वो खेल, युवा और सूचना प्रसारण मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में अनुराग ठाकुर के सामने किसी बड़े चेहरे को उतारने की चुनौत कांग्रेस के सामने होगी. 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मौजूदा समय में राज्य में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी हमीरपुर जिले से ही ताल्लुक रखते हैं. इसके अलावा उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना से आते हैं जो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का ही हिस्सा है. ऐसे में कांग्रेस के सामने इस सीट पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देना चुनौती होगा. मौजूदा वक्त में जो सियासी संकट कांग्रेस पार्टी और सरकार हिमाचल में झेल रही है उसे देखते हुए ये चुनौती और बड़ी होने वाली है. अब देखना होगा कि कांग्रेस हमीरपुर सीट से किसे उम्मीदवार बनाती है.

ये भी पढ़ें: Shimla Lok Sabha Seat: बीजेपी लगाएगी जीत का चौका या 15 साल बाद 'हाथ' आएगी सीट ?

ये भी पढें: मंडी लोकसभा सीट: जिसकी जीत, उसकी सरकार, देश के पहले आम चुनाव में बने थे दो सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.