हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र में बिजली चोरी करते हुए दो उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड ने रंगे हाथ पकड़ा है. एक परिवार ने जहां मुख्य तार से कुंडी लगा रखी थी, तो वहीं एक दुकान पर तीन फेज की एक्सटेंशन दी गई थी. बिजली बोर्ड के अधिकारियों की अचानक हुई दबिश में दोनों उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ दबोचा गया. मौके पर ही कार्रवाई करते हुए विभाग ने उपभोक्ताओं पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है. दोनों मामले नादौन शहर के साथ सटे बेला गांव से सामने आए हैं. दोनों मामलों में उपभोक्ताओं को करीब अढ़ाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
दुकान मालिक पर लगाया 97,324 रुपए जुर्माना
वहीं, एक दुकान पर नियमों के विपरीत तीन फेज कनेक्शन एक्सटेंशन दी गई थी. यहां भी विभाग ने मौके पर उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते हुए पड़ा और उस पर कार्रवाई करते हुए 97 हजार 324 रुपए का जुर्माना लगाया है. इस बारे में अधिशाषी अभियंता करणवीर सिंह ने बताया, "दो उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है. आरोपियों को जुर्माना लगाया गया है. बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी."
अधिशाषी अभियंता करणवीर सिंह ने बताया कि बिजली बोर्ड के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ लोग बिजली की चोरी को अंजाम दे रहे हैं. जिसके बाद से ही बिजली बोर्ड के अधिकारी ऐसे लोगों को रंगे हाथ पकड़ने की फिराक में थे. गुरुवार रात के समय जब बोर्ड अधिकारियों ने दबिश दी तो मौके पर दो उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा.
मौके पर काटा घर का मीटर
शुक्रवार देर रात अधिशाषी अभियंता करणवीर सिंह की अगुवाई में एसडीओ अक्षय कुमार समेत बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने दो ठिकानों पर दबिश दी और बिजली चोरी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ लिया. एक जगह विभाग की सर्विस लाइन पर कुंडी लगातार पूरे घर के लिए बिजली का जुगाड़ किया गया था. बिजली विभाग ने मौके पर ही घर का मीटर काट दिया और परिवार को 1 लाख 68 हजार 132 रुपए का जुर्माना लगाया.