हमीरपुर: विधानसभा उपचुनाव को लेकर हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने नामांकन से पहले रैली की, फिर उसके बाद एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान पुष्पेंद्र वर्मा के साथ उनके पिता और पूर्व उद्योग मंत्री रणजीत सिंह वर्मा भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद पुष्पेंद्र ने अपनी जीत का दावा किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा पर जमकर निशाना साधा.
हमीरपुर विधानसभा से कांग्रेस कैंडिडेट डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा आज रैली में लोगों का प्यार उमड़ा है. नामांकन में आर्शीवाद देने के लिए लोग बड़ी तादाद में आए हैं. लोगों में अपने मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए बहुत उत्साह है. क्योंकि घर कुदालों ने सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा था, जिन्हें अब जनता सबक सिखाएगी. व्यापारिक मानसिकता वाले लोग भूल गए है कि वह किसके खिलाफ काम कर रहे हैं. ऐसी नीयत रखने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. एक को जनता ने सबक सिखा दिया है और दूसरे को भी जनता नहीं बख्शेगी. पंद्रह महीने में आजाद प्रत्याशी होने के बावजूद आशीष शर्मा ने अपनी विधायकी को क्यों बेचा ?
कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा हमीरपुर में लगातार विकास हो रहा है. अगर कोई कहता है कि यहां विकास नहीं हो रहा है तो यह बहुत ही हास्यास्पद स्थिति होगी. गांधी चौक के जीर्णोद्धार के अलावा सार्वजनिक शौचालयों की हालत सुधारने के साथ-साथ कई अन्य विकास कार्य हुए हैं. बेरोजगार युवाओं के लिए काम किए गए हैं. सिर्फ हमीरपुर में ही विकास कार्य नहीं हुए हैं, बल्कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पुष्पेंद्र वर्मा के नामांकन रैली में गरजे सीएम सुक्खू, आशीष शर्मा को बताया सबसे बड़ा खनन माफिया, जयराम पर भी बरसे