हमीरपुर : धनतेरस पर खरीदारी के लिए अपने 2 बेटों के साथ निकले लोक निर्माण विभाग के लिपिक की बाइक में डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पिता को जिला अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई. वहीं हादसे का बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया.
मंगलवार को रात करीब नौ बजे शहर के अंदर नो इंट्री खत्म होने पर मौरंग लदे ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गई. इसी दौरान लोनिवि खंड-2 के लिपिक जयप्रकाश (52) अपने बच्चों अथर्व (12) व आयुश (13) के साथ बाइक से धनतेरस की खरीदारी करने के लिए निकले. वह रात 9.10 बजे कार्यालय गेट से निकलकर मेन रोड पर पहुंचे ही थे कि मौरंग लदे एक डंपर ने शहर के अमन शहीद तिराहे पर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद रौंदता हुआ आगे निकल गया.
डंपर कुरारा की ओर जा रहा था. घटना स्थल पर ही आयुष और अथर्व की मौत हो गई. दोनों के शव 15 मीटर तक वाहन के साथ घिसटते रहे. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. गंभीर रूप से घायल पिता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. लिपिक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया. परिजन वहां लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई.
एडीएम विजय शंकर तिवारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं भतीजे धर्मेंद्र का आरोप है कि जिस एंबुलेंस से उनके चाचा जयप्रकाश को भेजा गया था उसमें ऑक्सीजन की सुविधा नहीं मिली, इससे उनकी मौत हो गई. हालांकि जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने आरोपों को नकार दिया है. वहीं हादसे में पूरा परिवार खत्म होने पर पत्मी बाला देवा का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें : बहराइच में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार भाजपा नेता को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत