लखनऊ : हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को 23 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है. यह निर्णय राज्य हज समितियों, हज से जुड़े सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों, पासपोर्ट कार्यालयों की छुट्टियों और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते प्रभावित जनजीवन को देखते हुए लिया गया है. इसके साथ ही हज के इच्छुक यात्रियों के बढ़ते अनुरोधों को भी ध्यान में रखा गया है.
हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ डॉ. लियाकत अली आफाकी (आईआरएस) ने बताया कि हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग अब 23 सितंबर 2024 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप "हज सुविधा" के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डॉ. आफाकी ने आवेदकों को सलाह दी है कि वे हज 2025 की गाइड लाइंस और शपथ पत्र का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह तारीख लगभग अंतिम है और इसके बाद विस्तार असंभव है, क्योंकि सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हज 2025 के सभी प्रशासनिक कार्य अक्टूबर तक पूरे करने होंगे. इसलिए इच्छुक आवेदकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन अवश्य जमा कर दें.
डॉ. आफाकी ने बताया कि अब तक करीब 1,15,000 (एक लाख पंद्रह हजार) लोग हज 2025 के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, बिना महरम के यात्रा करने वाली लगभग 2500 से अधिक महिलाओं ने भी पंजीकरण कराया है.
उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या राज्य हज समितियों के कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है. हज कमेटी के हेल्पलाइन नंबर 022-22107070 पर भी सहायता प्राप्त की जा सकती है.
यह भी पढ़ें : हज यात्रा 2025 के लिए आवेदन प्रकिया शुरू, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी किया शेड्यूल