ETV Bharat / state

करनाल जेल में ज्ञानानंद महाराज ने दिया प्रवचन, कनाडा मंदिर हमले की कड़ी निंदा की, बोले- 'हिंसा करने वाले किसी धर्म के नहीं' - GYANANAND MAHARAJ SERMON IN KARNAL

करनाल जेल में बंद कैदियों को गीता का संदेश दिया गया. ताकि उनके व्यक्तित्व में सुधार हो सके.

Gyananand Maharaj sermon in Karnal
Gyananand Maharaj sermon in Karnal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 3:43 PM IST

करनाल: जेल मंत्री अरविंद शर्मा और स्वामी ज्ञानानंद महाराज के द्वारा करनाल जेल में गीता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें करनाल जेल में बंद कैदियों को गीता का संदेश दिया गया. ताकि उनके व्यक्तित्व में सुधार हो सके. वहां पर ज्ञानानंद महाराज के द्वारा जेल में बंद बंदियों को को गीता का संदेश देने के बाद जब वह बाहर आए, तो मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कनाडा में खालिस्तानी के द्वारा हिंदू मंदिर के बाहर जो हिंदुओं पर हमला किया गया है. उसकी भी कड़ी निंदा की है. ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि किसी भी देश में धर्म के नाम पर नफरत और हिंसा फैलाने वाले लोग किसी भी प्रकार के धर्म का हिस्सा नहीं बन सकते. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधिया निंदनीय है और समाज में अशांति फैलाने के साथ-साथ विभाजन लाने का प्रयास किया जा रहा है.

'गीता मार्ग पर बनेगा अच्छा जीवन': ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि जेल में ऐसे बहुत से लोग बंद है, जो थोड़े से आवेश में आने के बाद कोई अपराधिक घटना को अंजाम दे देते हैं. अगर उनके जीवन में सुधार करना है, तो गीता के श्लोक उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प है. ऐसे बहुत से लोग हैं, जो गीता के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को अच्छा बना सकते हैं. जो लोग जेल में बंद है, वह गीता के श्लोक को सुनकर अपने स्वभाव में बदलाव करेंगे और समाज में अपनी जिम्मेवारी को भी समझेंगे.

Gyananand Maharaj sermon in Karnal (Etv Bharat)

गौसेवा का भी कैदियों को मिलेगा अवसर: ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि पिछले वर्ष गीता जयंती महोत्सव पर करनाल जेल ने काफी आदरणीय काम किया था. 1 मिनट का गीता का पाठ में उनके द्वारा अच्छी भूमिका निभाई गई थी. 28 नवंबर से एक बार फिर से कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव शुरू हो रहा है और मैं यहां पर उसे कार्यक्रम को लेकर भी पहुंचा हूं. जहां पर बंदियों ने संकल्प लिया है कि वह इस बार भी उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि करनाल जेल के अंदर गौशाला बन चुकी है. बेसहारा गायों को यहां पर रहने के लिए स्थान दिया जाएगा. जो भी गाय का दूध होगा, उसका उपयोग जेल में ही किया जाएगा और यहां पर रहने वाले बंदियों को गौ सेवा का भी अवसर मिलेगा.

विधानसभा सत्र पर क्या बोले जेल मंत्री: जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि ज्ञानानंद महाराज के कहने पर यहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां पर जेल में बंद बंधिया को गीता के श्लोक का ज्ञान दिया गया है. ताकि उनके अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण हो सके. विधानसभा सत्र के बारे में उन्होंने बोलते हुए कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में जो-जो घोषणा की थी, उन सभी को धीरे-धीरे और समय अनुसार लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में मिला खतरनाक रसेल वाइपर सांप, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री खट्टर और सीएम सैनी की बैठक खत्म, जानिए किन खास मुद्दों पर हुई चर्चा

करनाल: जेल मंत्री अरविंद शर्मा और स्वामी ज्ञानानंद महाराज के द्वारा करनाल जेल में गीता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें करनाल जेल में बंद कैदियों को गीता का संदेश दिया गया. ताकि उनके व्यक्तित्व में सुधार हो सके. वहां पर ज्ञानानंद महाराज के द्वारा जेल में बंद बंदियों को को गीता का संदेश देने के बाद जब वह बाहर आए, तो मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कनाडा में खालिस्तानी के द्वारा हिंदू मंदिर के बाहर जो हिंदुओं पर हमला किया गया है. उसकी भी कड़ी निंदा की है. ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि किसी भी देश में धर्म के नाम पर नफरत और हिंसा फैलाने वाले लोग किसी भी प्रकार के धर्म का हिस्सा नहीं बन सकते. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधिया निंदनीय है और समाज में अशांति फैलाने के साथ-साथ विभाजन लाने का प्रयास किया जा रहा है.

'गीता मार्ग पर बनेगा अच्छा जीवन': ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि जेल में ऐसे बहुत से लोग बंद है, जो थोड़े से आवेश में आने के बाद कोई अपराधिक घटना को अंजाम दे देते हैं. अगर उनके जीवन में सुधार करना है, तो गीता के श्लोक उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प है. ऐसे बहुत से लोग हैं, जो गीता के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को अच्छा बना सकते हैं. जो लोग जेल में बंद है, वह गीता के श्लोक को सुनकर अपने स्वभाव में बदलाव करेंगे और समाज में अपनी जिम्मेवारी को भी समझेंगे.

Gyananand Maharaj sermon in Karnal (Etv Bharat)

गौसेवा का भी कैदियों को मिलेगा अवसर: ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि पिछले वर्ष गीता जयंती महोत्सव पर करनाल जेल ने काफी आदरणीय काम किया था. 1 मिनट का गीता का पाठ में उनके द्वारा अच्छी भूमिका निभाई गई थी. 28 नवंबर से एक बार फिर से कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव शुरू हो रहा है और मैं यहां पर उसे कार्यक्रम को लेकर भी पहुंचा हूं. जहां पर बंदियों ने संकल्प लिया है कि वह इस बार भी उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि करनाल जेल के अंदर गौशाला बन चुकी है. बेसहारा गायों को यहां पर रहने के लिए स्थान दिया जाएगा. जो भी गाय का दूध होगा, उसका उपयोग जेल में ही किया जाएगा और यहां पर रहने वाले बंदियों को गौ सेवा का भी अवसर मिलेगा.

विधानसभा सत्र पर क्या बोले जेल मंत्री: जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि ज्ञानानंद महाराज के कहने पर यहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां पर जेल में बंद बंधिया को गीता के श्लोक का ज्ञान दिया गया है. ताकि उनके अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण हो सके. विधानसभा सत्र के बारे में उन्होंने बोलते हुए कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में जो-जो घोषणा की थी, उन सभी को धीरे-धीरे और समय अनुसार लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में मिला खतरनाक रसेल वाइपर सांप, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री खट्टर और सीएम सैनी की बैठक खत्म, जानिए किन खास मुद्दों पर हुई चर्चा

Last Updated : Nov 8, 2024, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.