ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रहे ऐतिहासिक व्यापार मेले में बीती रात एक बड़ा हादसा सामने आया है. झूला सेक्टर में नाव झूले में कॉर्नर पर बैठी 40 वर्षीय महिला नीचे गिर गई, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल होने के बाद महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. बता दें शहर की उपनगर मुरार में रहने वाली 40 वर्षी रहना रविवार की देर शाम ग्वालियर व्यापार मेला घूमने के लिए पहुंची थी. इसी बीच झूल सेक्टर में नाव वाला झूला झूलने के लिए गई.
अचानक झूले से गिरी महिला
जब महिला झूले में बैठी तो पूरी तरह ओवरलोड था. इसी दौरान जब कुछ देर बाद यह झूला शुरू हुआ तो किनारे पर बैठी महिला झूले से नीचे गिर गई. नीचे गिरी तो झूला सेक्टर में हड़कंप मच गया. गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है. वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद मेला प्रभारी एसडीओपी बेहद संतोष पटेल का कहना है कि अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है इसके बावजूद हमने झूलों पर सुरक्षा के मानकों को चेक करने की निर्देश दे दिए.
मेले में सुरक्षा के नहीं इंतजाम
बता दें कि, ग्वालियर व्यापार मेले में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है. खासकर झूला सेक्टर में सैलानियों की सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं है. झूले में बैठने वालों सैलानियों को अपने सामने की सीट पर लगी पाइप को कसकर पकड़ कर रखना होता है. यदि किसी को चक्कर आ गए और वह खुद को नहीं संभाल सका तो इसी तरह के हादसे से होते रहते हैं.