ETV Bharat / state

अपनी ही बेटी की फ्रेंड से टीचर ने की छेड़खानी, पीड़िता की मां ने लगाया आरोप - Tution Teacher Molestated Minor - TUTION TEACHER MOLESTATED MINOR

ग्वालियर में ट्यूशन टीचर पर लगा नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप, हजीरा थाने में केस दर्ज

TEACHER MOLESTED A MINOR STUDENT
ग्वालियर में शिक्षक पर छात्र से छेड़खानी का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 10:26 AM IST

Updated : Oct 7, 2024, 11:09 AM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक को पुलिस ने अपनी ही बेटी की सहेली के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. नाबालिग लड़की के बयान दर्ज करने के बाद अब पुलिस आरोपी शिक्षक को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र के आरा मिल इलाके में 65 वर्षीय एक शिक्षक बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है. शिक्षक की बेटी की सहेली भी उसके पास ट्यूशन पढ़ने आती थी. बीते रोज आरोपी शिक्षक की बेटी कहीं काम से चली गई, इसलिए बेटी की नाबालिग सहेली अकेले ही शिक्षक के पास पढ़ने आ गई. आरोप है कि स्कूली छात्रा को अकेले पाकर शिक्षक की नीयत खराब हो गई और उसने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश भी की.

मामले की जानकारी देते हुए हजीरा थाना प्रभारी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सीहोर में सरेआम तलवार लहराते स्कूल पहुंचे बदमाश, बड़ी वारदात को दिया अंजाम

छेड़छाड़ करने पर जनता ने बीच चौराहे पर कर दी मनचले की धुनाई, सतना में मारपीट का वीडियो वायरल

आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह देखकर छात्रा भागकर अपने घर पहुंची और उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई. मां अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और हजीरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की धाराओं के साथ ही पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सेंगर ने बताया ''आरोपी शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के बयान के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा.''

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक को पुलिस ने अपनी ही बेटी की सहेली के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. नाबालिग लड़की के बयान दर्ज करने के बाद अब पुलिस आरोपी शिक्षक को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र के आरा मिल इलाके में 65 वर्षीय एक शिक्षक बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है. शिक्षक की बेटी की सहेली भी उसके पास ट्यूशन पढ़ने आती थी. बीते रोज आरोपी शिक्षक की बेटी कहीं काम से चली गई, इसलिए बेटी की नाबालिग सहेली अकेले ही शिक्षक के पास पढ़ने आ गई. आरोप है कि स्कूली छात्रा को अकेले पाकर शिक्षक की नीयत खराब हो गई और उसने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश भी की.

मामले की जानकारी देते हुए हजीरा थाना प्रभारी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सीहोर में सरेआम तलवार लहराते स्कूल पहुंचे बदमाश, बड़ी वारदात को दिया अंजाम

छेड़छाड़ करने पर जनता ने बीच चौराहे पर कर दी मनचले की धुनाई, सतना में मारपीट का वीडियो वायरल

आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह देखकर छात्रा भागकर अपने घर पहुंची और उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई. मां अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और हजीरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की धाराओं के साथ ही पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सेंगर ने बताया ''आरोपी शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के बयान के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा.''

Last Updated : Oct 7, 2024, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.