ग्वालियर : महाराजपुरा थाना अंतर्गत दीनदयाल नगर की एक हाईराइज बिल्डिंग में रिटायर्ड फौजी राजीव दुबे रहते हैं. गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे उनकी 22 साल की बेटी दीक्षा चौथी मंजिल से नीचे गिर गई. राजीव और आसपास के लोग बाहर आए तो देखा उनकी बेटी दीक्षा सड़क पर लहूलुहान पड़ी थी. तत्काल दीक्षा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और क्राइम सीन पर जांच शुरू कर दी.
हादसा या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक लड़की के पिता राजीव दुबे सेना में रहे हैं और उनकी बेटी दीक्षा दुबे चीन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी. पिता के मुताबिक उनकी बेटी का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था और वह कई दिनों से डिप्रेशन में थी. इस वजह से मनोचिकित्सिक से उसका इलाज चल रहा था. महाराजपुरा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है कि दीक्षा चौथी मंजिल से कैसे गिरी. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है कि ये हादसा है या आत्महत्या. इसी बीच परिजनों ने दीक्षा के चिकित्सक द्वारा इलाज के पर्चे भी पुलिस को दिखाए हैं, जिससे उसके मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने की जानकारी मिली है.
मामला काफी पेचिदा,फॉरेंसिक टीम पहुंची
महाराजपुरा पुलिस द्वारा इस डैथ केस को सुलझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पुलिस के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम को समझने के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ सीन रिक्रिएशन भी किया जा रहा है, जिससे यह समझा जा सके कि दीक्षा का गिरना कोई हादसा था या उसने डिप्रेशन में खुदकुशी जैसा कदम उठाया है.
Read more - आक्रोश में ग्वालियर और अशोकनगर के डॉक्टर्स, कोलकाता जूनियर डॉक्टर मामले में सरकार से की ये मांग |
घटना की हर एंगल से जांच जारी
एडिशनल एसपी ग्वालियर निरंजन शर्मा ने कहा, '' महाराजपुरा थाना अंतर्गत एक युवती की छत से गिरने से मौत हो गई. लड़की उम्र 22 साल है और वह चीन में रहकर पढ़ाई कर रही थी. मामले में मर्ग कायम किया गया. प्रारंभिक जांच में परिजनों का कहना है कि लड़की का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था और वह डिप्रेशन में थी. पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है.''