ग्वालियर। प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस की तुलना आउटडेटेड सामान से की है. भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह का मानना है कि जिस तरह से एचएमटी घड़ियां और एंबेसडर कार मार्केट से धीरे-धीरे गायब हो गईं, इसी तरह कांग्रेस भी देश से धीरे-धीरे गायब होती जा रही है. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ग्वालियर क्लस्टर की बैठक की तैयारियों के सिलसिले में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पदाधिकारियों की बैठक ली.
'कांग्रेस अब आउटडेटेड सामान'
ग्वालियर पहुंचे पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां संभागीय क्लस्टर की बैठक ली. यहां उन्होंने कांग्रेस की तुलना आउटडेटेड सामानों से की है. भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि "जैसे एचएमटी घड़ियां और एंबेसडर कार मार्केट से धीरे-धीरे गायब हो गई वैसे ही देश में कांग्रेस की स्थिति होती जा रही है."
'न्याय यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला'
भूपेन्द्र सिंह ने संदेशखाली मामले में कहा कि पश्चिम बंगाल में पूरा प्रशासन असामाजिक तत्वों के हाथ में चला गया है. समाज विरोधी लोगों को वहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार संरक्षण दे रही है. इसलिए वहां आम लोग और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि " कांग्रेस की न्याय यात्रा से आगामी आम चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि इस तरह की एक यात्रा वे पहले भी कर चुके हैं. प्रदेश में इसका रिजल्ट 65 सीटों तक ही सीमित रहा."
ये भी पढ़ें: |
'पटवारी की बयानबाजी का कोई मतलब नहीं'
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर कलस्टर की बैठक में रविवार को शामिल होने आ रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा प्रबंधन और कोर समूह की बैठक की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ग्वालियर आए थे. यहां उन्होंने भाजपा के संगठन और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी की है और उनका दावा है कि रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री के मार्गदर्शन से पार्टी में एक नई स्फूर्ति का संचार होगा. पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की अमित शाह के संदर्भ में की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि " जीतू पटवारी पहले भी इस तरह की बयानबाजी करते रहे हैं, उनकी बयानबाजी से कुछ हासिल नहीं होने वाला है."