ETV Bharat / state

गुरुर थाना प्रभारी और तहसीलदार पर गिरी गाज, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया सस्पेंड - Action of Deputy CM Vijay Sharma - ACTION OF DEPUTY CM VIJAY SHARMA

Action of Deputy CM Vijay Sharma बालोद के गुरुर थाना प्रभारी और तहसीलदार पर गाज गिरी है.डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने दौरे के दौरान ये कार्रवाई की है.दोनों की शिकायत स्थानीय लोगों ने मंत्री से की थी. Gurur police station incharge and tehsildar suspended

Gurur police station incharge and tehsildar suspended  Action of Deputy CM Vijay Sharma
गुरुर थाना प्रभारी और तहसीलदार पर गिरी गाज (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 15, 2024, 6:50 PM IST

बालोद : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने गुरुर के थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे और देवी के तहसीलदार नीलकंड जनबंधु को सस्पेंड किया है. दिनेश कुर्रे पर लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल नहीं करने और तहसीलदार को लेनदेन के मामले में निलंबित किया गया है.

गुरुर थाना प्रभारी और तहसीलदार पर गिरी गाज (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत : आपको बता दें कि गृहमंत्री विजय शर्मा एक दिवसीय बालोद दौरे पर थे.इस दौरान मंत्री के सामने स्थानीय लोगों ने शिकायतों का पुलिंदा रख दिया.इसे देखते ही मंत्री का दिमाग ठनका.जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई की.गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुर्रे को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि थानेदार सटोरियों के साथ उठते बैठते हैं.इस दौरान आरक्षकों ने भी थानेदार को लेकर अपनी व्यथा गृहमंत्री से कही.इससे पहले भी बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक के दौरान बीजेपी पार्षद कुंती सिंह ने अपनी शिकायत और कार्रवाई न किए जाने संबंधित बातों को गृह मंत्री के सामने रखा था.बीजेपी के वरिष्ठ नेता दुर्गानंद साहू ने थाना प्रभारी की शिकायत गृहमंत्री से की थी.जिसके बाद मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और तहसीलदार को निलंबित कर दिया.इस दौरान गृहमंत्री ने नक्सल मोर्चे पर डटे जवानों की सराहना की.साथ ही कार्रवाई जारी रहने की बात कही.

'' भारी बारिश में भी नक्सल मोर्चे पर कार्रवाई की प्रक्रिया अनिवार्य जारी है.हम सबको आपको बस्तर को शांत रूप में देखना है.बस्तर में आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक रहेगा इस बात का हम आप सभी से वादा करते हैं.''- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम छग

वृक्षारोपण कर रखी नींव : आपको बता दें कि बालोद दौरे के दौरान गृहमंत्री ने पौधारोपण किया. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन साहू समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इसके बाद गृहमंत्री ने कई हितग्राहियों को उपकरण बांटे. जिसमें ऑटोमेटिक व्हीलचेयर, इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर शामिल हैं. वहीं बिहान योजना से जुड़कर काम करने वाली महिलाओं को भी गृहमंत्री ने सम्मानित किया है.

Elephant Found Dead In Raigarh: रायगढ़ में मिला एक हाथी का शव, करंट से मौत की आशंका, जांच में जुटा वन विभाग
कांकेर में लाइनमैन की एक झटके में मौत, लापरवाही बनीं मौत का कारण - Kanker electricity department
छत में पानी डालते वक्त करंट की चपेट में आया नाबालिग, नए घर की खुशियां मातम में तब्दील - Balod Accident

बालोद : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने गुरुर के थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे और देवी के तहसीलदार नीलकंड जनबंधु को सस्पेंड किया है. दिनेश कुर्रे पर लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल नहीं करने और तहसीलदार को लेनदेन के मामले में निलंबित किया गया है.

गुरुर थाना प्रभारी और तहसीलदार पर गिरी गाज (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत : आपको बता दें कि गृहमंत्री विजय शर्मा एक दिवसीय बालोद दौरे पर थे.इस दौरान मंत्री के सामने स्थानीय लोगों ने शिकायतों का पुलिंदा रख दिया.इसे देखते ही मंत्री का दिमाग ठनका.जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई की.गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुर्रे को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि थानेदार सटोरियों के साथ उठते बैठते हैं.इस दौरान आरक्षकों ने भी थानेदार को लेकर अपनी व्यथा गृहमंत्री से कही.इससे पहले भी बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक के दौरान बीजेपी पार्षद कुंती सिंह ने अपनी शिकायत और कार्रवाई न किए जाने संबंधित बातों को गृह मंत्री के सामने रखा था.बीजेपी के वरिष्ठ नेता दुर्गानंद साहू ने थाना प्रभारी की शिकायत गृहमंत्री से की थी.जिसके बाद मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और तहसीलदार को निलंबित कर दिया.इस दौरान गृहमंत्री ने नक्सल मोर्चे पर डटे जवानों की सराहना की.साथ ही कार्रवाई जारी रहने की बात कही.

'' भारी बारिश में भी नक्सल मोर्चे पर कार्रवाई की प्रक्रिया अनिवार्य जारी है.हम सबको आपको बस्तर को शांत रूप में देखना है.बस्तर में आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक रहेगा इस बात का हम आप सभी से वादा करते हैं.''- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम छग

वृक्षारोपण कर रखी नींव : आपको बता दें कि बालोद दौरे के दौरान गृहमंत्री ने पौधारोपण किया. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन साहू समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इसके बाद गृहमंत्री ने कई हितग्राहियों को उपकरण बांटे. जिसमें ऑटोमेटिक व्हीलचेयर, इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर शामिल हैं. वहीं बिहान योजना से जुड़कर काम करने वाली महिलाओं को भी गृहमंत्री ने सम्मानित किया है.

Elephant Found Dead In Raigarh: रायगढ़ में मिला एक हाथी का शव, करंट से मौत की आशंका, जांच में जुटा वन विभाग
कांकेर में लाइनमैन की एक झटके में मौत, लापरवाही बनीं मौत का कारण - Kanker electricity department
छत में पानी डालते वक्त करंट की चपेट में आया नाबालिग, नए घर की खुशियां मातम में तब्दील - Balod Accident
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.