गुरुग्राम: आज अहले सुबह दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम के रामपुरा चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने डाक कांवड़ियों को कुचल दिया जिसमें एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य कांवड़िए गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे के बाद उनके साथी कांवडियों ने दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया.
रफ्तार का कहर: गुरुग्राम में रफ्तार के कहर में एक कांवड़िये की जान चली गयी. दरअसल सुबह करीब 3 बजे हरिद्वार से राजस्थान के बालेश्वरधाम डाक कांवड़ लेकर जा रहे बाइक सवार तीन कांवड़ियों को मिट्टी से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में राजस्थान के कोटपुतली के रहने वाले हेमंत मीणा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य कांवड़िए अभिषेक और योगेश बुरी तरह जख्मी हो गए.
दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे जाम: हादसे के बाद कांवड़ियों ने दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया जिसकी वजह से एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. गुस्साए कांवड़ियों का आरोप है कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम पुलिस ने कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए हैं इसीलिए ये हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के जवानों की बड़ी संख्या में तैनाती कर दी गई. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब चार घंटे की कड़ी मश्शक्कत के बाद कांवड़ियों को समझा कर जाम खुलवाया गया. गुस्साए कांवड़ियों की मांग है कि मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए, मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाए, घायलों का मुफ्त इलाज और घायलों को भी मुआवजा दिया जाए साथ ही ट्रक के ड्राइवर और मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.