बालोद: जिले में माघी पूर्णिमा मेले की शुरुआत हो चुकी है. बालोद के गौरैया मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. इस बीच मेले के उद्घाटन समारोह में विधायक के नृत्य और संगीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. माघी पूर्णिमा के इस विख्यात मेले में विधायक ने "का तय मोला मोहनी डाल दिए गोंदा फूल" नाम के संगीत को खुले मंच पर गाया और थिरकते भी नजर आए.
गुण्डरदेही विधायक का दिखा अलग अंदाज: गुण्डरदेही विधायक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. लेकिन संगीत संध्या को देखकर वे स्वयं को रोक नहीं पाए. वे उठकर मंच पर पहुंचे और वहां कलाकारों के साथ संगीत का गायन भी किया. संगीत ऐसा वैसा नहीं, पूरे सूर-ताल और लय के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीत गाया और मेले में आए लोगों का दिल जीत लिया.
विधायक को गाते देख थिरकने लगे लोग: उन्हें गाता देख ऐसा नहीं लग रहा था कि कोई विधायक मंच पर है, बल्कि लग रहा था कि एक मंझा हुआ कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहा है. वही नृत्य दल भी विधायक के संगीत पर जमकर नाचने लगे. अपने विधायक को गाता नाचता देखकर लोग भी जोश में आ गए और पूरी जनता एक साथ थिरकते नजह आई.