ETV Bharat / state

जैसे ही विधायक ने गाया "का तय मोला मोहनी डाल दिए गोंदा फूल", माघी मेले में थिरकने लगी भीड़

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 2:12 PM IST

Gunderdehi MLA Kunwar Singh Nishad विधानसभा में दूसरी बार जीत कर आए विधायक कुंवर सिंह निषाद अपने अलग अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनका कला और संगीत से गहरा ताल्लुक है. शायद इसीलिए जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह अपनी प्रतिभा दिखाने से पीछे नहीं हटते. यह वीडियो गौरैया मेले में माघी पूर्णिमा के पहले दिन का है. Gauraiya Mela

Gunderdehi MLA Kunwar Singh Nishad
गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद
गौरैया मेले में विधायक कुंवर सिंह निषाद गीत गाते हुए

बालोद: जिले में माघी पूर्णिमा मेले की शुरुआत हो चुकी है. बालोद के गौरैया मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. इस बीच मेले के उद्घाटन समारोह में विधायक के नृत्य और संगीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. माघी पूर्णिमा के इस विख्यात मेले में विधायक ने "का तय मोला मोहनी डाल दिए गोंदा फूल" नाम के संगीत को खुले मंच पर गाया और थिरकते भी नजर आए.

गुण्डरदेही विधायक का दिखा अलग अंदाज: गुण्डरदेही विधायक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. लेकिन संगीत संध्या को देखकर वे स्वयं को रोक नहीं पाए. वे उठकर मंच पर पहुंचे और वहां कलाकारों के साथ संगीत का गायन भी किया. संगीत ऐसा वैसा नहीं, पूरे सूर-ताल और लय के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीत गाया और मेले में आए लोगों का दिल जीत लिया.

विधायक को गाते देख थिरकने लगे लोग: उन्हें गाता देख ऐसा नहीं लग रहा था कि कोई विधायक मंच पर है, बल्कि लग रहा था कि एक मंझा हुआ कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहा है. वही नृत्य दल भी विधायक के संगीत पर जमकर नाचने लगे. अपने विधायक को गाता नाचता देखकर लोग भी जोश में आ गए और पूरी जनता एक साथ थिरकते नजह आई.

मैनपाट महोत्सव का दूसरा दिन, भोजपुरी गानों और सूफी गजल का लगा तड़का, गायक खेसारी लाल ने बांधा समां
छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ कल्प मेला और सिरपुर महोत्सव का शुभारंभ
रायपुर में बैंड बाजा बारात का दौर, बढ़ी घोड़ी बग्घी और रथ की डिमांड, कारोबारियों के खिले चेहरे

गौरैया मेले में विधायक कुंवर सिंह निषाद गीत गाते हुए

बालोद: जिले में माघी पूर्णिमा मेले की शुरुआत हो चुकी है. बालोद के गौरैया मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. इस बीच मेले के उद्घाटन समारोह में विधायक के नृत्य और संगीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. माघी पूर्णिमा के इस विख्यात मेले में विधायक ने "का तय मोला मोहनी डाल दिए गोंदा फूल" नाम के संगीत को खुले मंच पर गाया और थिरकते भी नजर आए.

गुण्डरदेही विधायक का दिखा अलग अंदाज: गुण्डरदेही विधायक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. लेकिन संगीत संध्या को देखकर वे स्वयं को रोक नहीं पाए. वे उठकर मंच पर पहुंचे और वहां कलाकारों के साथ संगीत का गायन भी किया. संगीत ऐसा वैसा नहीं, पूरे सूर-ताल और लय के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीत गाया और मेले में आए लोगों का दिल जीत लिया.

विधायक को गाते देख थिरकने लगे लोग: उन्हें गाता देख ऐसा नहीं लग रहा था कि कोई विधायक मंच पर है, बल्कि लग रहा था कि एक मंझा हुआ कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहा है. वही नृत्य दल भी विधायक के संगीत पर जमकर नाचने लगे. अपने विधायक को गाता नाचता देखकर लोग भी जोश में आ गए और पूरी जनता एक साथ थिरकते नजह आई.

मैनपाट महोत्सव का दूसरा दिन, भोजपुरी गानों और सूफी गजल का लगा तड़का, गायक खेसारी लाल ने बांधा समां
छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ कल्प मेला और सिरपुर महोत्सव का शुभारंभ
रायपुर में बैंड बाजा बारात का दौर, बढ़ी घोड़ी बग्घी और रथ की डिमांड, कारोबारियों के खिले चेहरे
Last Updated : Feb 25, 2024, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.