गुना। गुना पुलिस ने एक खेत से चांदी के 54 किलो जेवरात बरामद किये हैं, जिसकी कीमत लगभग 53 लाख रुपए बताई जा रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक व्यापारी के घर से ये जेवरात चोरी किये गये थे. चोरी के बाद इन आभूषणों को गुना जिले के बीलाखेड़ी गांव के एक खेत में गाड़ दिया था. शनिवार को गुना पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है.
ऐसे हुआ चोरी का पर्दाफाश
गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि "धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान को बीलाखेड़ी गांव में सगुन बाई पारदी के खेत में जेवर गाड़कर रखे जाने की सूचना मुखबिर के माध्यम से मिली थी. इस पर एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे और धरनावदा थाने की टीम वहां पहुंची और पुलिस ने खेत में खुदाई कराई तो एक बड़ी पोटली पाई गई. इसे खोलने पर कपड़े की अलग-अलग पोटलियों में चांदी के जेवर रखे हुए मिले, जिसका कुल वजन 54.3 किलोग्राम है. वहीं इस पोटली के साथ कपिल अग्रवाल नाम का आधार कार्ड भी बरामद किया गया. इसकी सूचना गुना पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना पुलिस को दी है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में फायर स्टेशन चोरी; पानी भरी दमकल गाड़ियां घोड़ा घोड़ी मरघट नाका पर लाश बनीं मां की आखिरी निशानी भी गायब! रीवा के संजय गांधी अस्पताल में गजब कारनामा, शव से गहने चोरी |
13 जून की रात हुई थी चोरी
राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवर्धनलाल बनवारी अग्रवाल नाम के व्यापारी के घर 13 जून को हुई थी. वे मोटर पार्ट्स के व्यापारी हैं, जेवर गिरवी रखने का भी काम करते हैं. 13 जून की रात 6 नकाबपोश बदमाशों ने खिड़की में लगी जाली और लोहे की रॉड को काटकर अंदर मकान में घुस गए. कमरे में अलमारियां रखी हुई थीं और व्यापारी का परिवार पहली मंजिल पर सो रहा था. इस बीच बदमाशों ने लॉकर तोड़े और उसमें रखे चांदी के जेवर चुरा ले गए.