ETV Bharat / state

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारी तेज, गुजरात, केरल मॉडल का होगा अध्ययन, सुविधाओं पर भी जोर - National Games in Uttarakhand

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 7:38 PM IST

National Games in Uttarakhand, उत्तराखंड में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शासन ने राष्ट्रीय खेलों की प्रारंभिक तैयारी के रूप में चिन्हित खेल स्थलों के विकास पर काम करने के निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान खेल स्थलों तक पहुंचने के लिए बेहतर सड़कों का जाल तैयार करने के लिए भी कहा गया है. सचिवालय में 38 वे राष्ट्रीय खेलों से संबंधित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई. जिसमें मुख्य सचिव ने अफसरों को ये निर्देश दिये.

Etv Bharat
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन (Etv Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई. बैठक में 38 में नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार, टिहरी और पिथौरागढ़ में चिन्हित आयोजन स्थलों और स्टेडियम के साथ खेल परिसरों के आसपास सड़कों का नेटवर्क तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए. इस मामले में चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश मिले हैं.

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए भी सर्वोच्च प्रयास करने के लिए कहा गया है. इसके लिए इन खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण इस मामले में गुजरात और केरल राज्यों के महोदय का अध्ययन करने के लिए भी कहा गया है. राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान इन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों और नेशनल गेम्स के प्रचार प्रसार और जन जागरूकता के लिए भी नोडल अधिकारी नामित किए जाने पर बातचीत की गई है.

इस दौरान नेशनल गेम्स के लिए की रिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम टेनिस कोर्ट और घुड़सवारी के मैदाने के लिए बुनियादी सुविधाएं तैयार करने और उनके रिनोवेशन के कामों को करने पर भी बातचीत की गई. बैठक के दौरान 38 में नेशनल गेम्स के सफल आयोजन में खेल विभाग की सहायता के लिए एक स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने और गेम्स मैनेजमेंट सिस्टम को संचालित करने के लिए एकीकृत स्पोर्ट्स पोर्टल और ऐप को डिजाइन व डेवलप करने पर भी चर्चा की गई.

पढे़ं- उत्तराखंड में दिसंबर में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, 15 अप्रैल से शुरू होंगे कैंप, लोकसभा चुनाव बढ़ाएंगे 'टेंशन'

देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई. बैठक में 38 में नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार, टिहरी और पिथौरागढ़ में चिन्हित आयोजन स्थलों और स्टेडियम के साथ खेल परिसरों के आसपास सड़कों का नेटवर्क तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए. इस मामले में चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश मिले हैं.

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए भी सर्वोच्च प्रयास करने के लिए कहा गया है. इसके लिए इन खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण इस मामले में गुजरात और केरल राज्यों के महोदय का अध्ययन करने के लिए भी कहा गया है. राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान इन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों और नेशनल गेम्स के प्रचार प्रसार और जन जागरूकता के लिए भी नोडल अधिकारी नामित किए जाने पर बातचीत की गई है.

इस दौरान नेशनल गेम्स के लिए की रिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम टेनिस कोर्ट और घुड़सवारी के मैदाने के लिए बुनियादी सुविधाएं तैयार करने और उनके रिनोवेशन के कामों को करने पर भी बातचीत की गई. बैठक के दौरान 38 में नेशनल गेम्स के सफल आयोजन में खेल विभाग की सहायता के लिए एक स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने और गेम्स मैनेजमेंट सिस्टम को संचालित करने के लिए एकीकृत स्पोर्ट्स पोर्टल और ऐप को डिजाइन व डेवलप करने पर भी चर्चा की गई.

पढे़ं- उत्तराखंड में दिसंबर में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, 15 अप्रैल से शुरू होंगे कैंप, लोकसभा चुनाव बढ़ाएंगे 'टेंशन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.