ETV Bharat / state

भाजपा कार्यालय पहुंचे देवेंद्र भुट्टो, मंडल की बैठक में अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी रहे नदारद, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी किया किनारा - Devendra Kumar Bhutto in Una - DEVENDRA KUMAR BHUTTO IN UNA

हिमाचल कांग्रेस में भीतरघात और विरोध का नजारा सब ने देख लिया. अब यही सबकुछ भारतीय जनता पार्टी के अंदर हो रहा है. बीजेपी में बगावत के सुर तेज हो रहे हैं. कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने और उनको उप चुनाव का प्रत्याशी जाने के बाद से भाजपा का विरोध पार्टी के अंदरखाने से शुरू हो गया है. ऐसा ही नजारा देवेंद्र कुमार भट्ट के ऊना पहुंचने पर दिखा.

DEVENDRA KUMAR BHUTTO IN UNA
उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र कुमार भुट्टो
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 5:18 PM IST

मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता देवेंद्र् कुमार भुट्टो

ऊना: भाजपा के ऊना जिला मुख्यालय कार्यालय दीप कमल में गुरुवार (28 मार्च) को उपचुनाव के संबंध में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की मंडल भाजपा की बैठक का आयोजित की गई. कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की टिकट पर उपचुनाव लड़ने जा रहे प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे. हालांकि भाजपा की इस बैठक में पार्टी के ही मंडल अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी नदारद रहे. यहां तक की इस विधानसभा क्षेत्र से पांच बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी इस बैठक से कन्नी काट ली.

इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि जो नेता और पदाधिकारी रूठे हैं, हमारे अपने भाई हैं और उनके घर पर जाकर उनके साथ बातचीत करके उन्हें वापस पार्टी की मुख्य धारा में लाया जाएगा. इसके बाद भाजपा कार्यालय में हुई मंडल की बैठक में उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय दीप कमल में गुरुवार को कुटलैहड़ मंडल भाजपा की बैठक का आयोजन किया गया. आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी मैदान में उतारे गए. देवेंद्र कुमार भुट्टो पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान भाजपा की मंडल की बैठक में मंडल के अध्यक्ष सहित कई बड़े पदाधिकारी बैठक से गायब रहे. यहां तक की इसी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर पांच बार चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी इस बैठक से किनारा किया. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र कुमार भुट्टो का शानदार स्वागत भी किया.

इस मौके पर पार्टी की बैठक में उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. पार्टी के पदाधिकारी को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी. इस मौके पर नाराज चल रहे नेताओं और पदाधिकारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भुट्टो ने कहा कि सभी पार्टी के पदाधिकारी और नेता परिवार के सदस्य हैं. यदि किसी को कोई नाराजगी है तो उसे दूर करने के लिए उनके घर द्वार पर जाकर भी बातचीत की जाएगी.


ये भी पढ़ें:सुक्खू बोले उपचुनाव में सभी 6 सीटें जीतेगी कांग्रेस, डिप्टी सीएम ने कहा- बीजेपी को हराएगी बगावत - CM Sukhu on By Election

मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता देवेंद्र् कुमार भुट्टो

ऊना: भाजपा के ऊना जिला मुख्यालय कार्यालय दीप कमल में गुरुवार (28 मार्च) को उपचुनाव के संबंध में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की मंडल भाजपा की बैठक का आयोजित की गई. कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की टिकट पर उपचुनाव लड़ने जा रहे प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे. हालांकि भाजपा की इस बैठक में पार्टी के ही मंडल अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी नदारद रहे. यहां तक की इस विधानसभा क्षेत्र से पांच बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी इस बैठक से कन्नी काट ली.

इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि जो नेता और पदाधिकारी रूठे हैं, हमारे अपने भाई हैं और उनके घर पर जाकर उनके साथ बातचीत करके उन्हें वापस पार्टी की मुख्य धारा में लाया जाएगा. इसके बाद भाजपा कार्यालय में हुई मंडल की बैठक में उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय दीप कमल में गुरुवार को कुटलैहड़ मंडल भाजपा की बैठक का आयोजन किया गया. आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी मैदान में उतारे गए. देवेंद्र कुमार भुट्टो पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान भाजपा की मंडल की बैठक में मंडल के अध्यक्ष सहित कई बड़े पदाधिकारी बैठक से गायब रहे. यहां तक की इसी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर पांच बार चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी इस बैठक से किनारा किया. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र कुमार भुट्टो का शानदार स्वागत भी किया.

इस मौके पर पार्टी की बैठक में उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. पार्टी के पदाधिकारी को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी. इस मौके पर नाराज चल रहे नेताओं और पदाधिकारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भुट्टो ने कहा कि सभी पार्टी के पदाधिकारी और नेता परिवार के सदस्य हैं. यदि किसी को कोई नाराजगी है तो उसे दूर करने के लिए उनके घर द्वार पर जाकर भी बातचीत की जाएगी.


ये भी पढ़ें:सुक्खू बोले उपचुनाव में सभी 6 सीटें जीतेगी कांग्रेस, डिप्टी सीएम ने कहा- बीजेपी को हराएगी बगावत - CM Sukhu on By Election

Last Updated : Mar 28, 2024, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.