लखनऊ: मण्डलायुक्त डाॅ रोशन जैकब ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 (ground breaking ceremony 2024)की तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्राधिकरण भवन में बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह में आने वाले प्रतिनिधियों की सहूलियत के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के अतिरिक्त एयरपोर्ट व होटलों में भी रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित करवाए जाएं जहां से उन्हें रजिस्ट्रेशन कार्ड, बैग व किट आदि उपलब्ध कराया जाएगा.
इसके अलावा एयरपोर्ट पर वीआईपी लाउंज के प्रबंधन व आगंतुकों के स्वागत के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम गठित की जाएगी. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहीद पथ के मीडियन व किनारे लगे पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई करा ली जाए. साथ ही डिवाइडर और रेलिंग आदि की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई का काम समयबद्ध तरीके से पूर्ण करा लिया जाए.
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, सड़क मरम्मत, विद्युत, अनुरक्षण व उद्यान सम्बंधी समस्त कार्यों को लेकर लविप्रा सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों व अभियंताओं की टीम गठित कर दी गई है. इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करा लिया जाए.
मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम व एलडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान व आसपास की अप्रोच रोड व फुटपाथ आदि को ठीक करा लिया जाए. साथ ही लेसा व नगर निगम द्वारा मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कर ली जाए. इसके अलावा मण्डलायुक्त ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बसन्कुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण करके पार्किंग व ट्रैफिक प्लान आदि बनाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करा ली जाए.
लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 19 फरवरी को, मेहमानों की एयरपोर्ट से लेकर होटल तक होगी खूब खातिरदारी - ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (ground breaking ceremony 2024) 19 फरवरी को आयोजित होगी. इसमें शामिल होने वाले मेहमानों की एयरपोर्ट से लेकर होटल तक खूब खातिरदारी होगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 9, 2024, 11:12 AM IST
लखनऊ: मण्डलायुक्त डाॅ रोशन जैकब ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 (ground breaking ceremony 2024)की तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्राधिकरण भवन में बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह में आने वाले प्रतिनिधियों की सहूलियत के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के अतिरिक्त एयरपोर्ट व होटलों में भी रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित करवाए जाएं जहां से उन्हें रजिस्ट्रेशन कार्ड, बैग व किट आदि उपलब्ध कराया जाएगा.
इसके अलावा एयरपोर्ट पर वीआईपी लाउंज के प्रबंधन व आगंतुकों के स्वागत के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम गठित की जाएगी. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहीद पथ के मीडियन व किनारे लगे पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई करा ली जाए. साथ ही डिवाइडर और रेलिंग आदि की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई का काम समयबद्ध तरीके से पूर्ण करा लिया जाए.
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, सड़क मरम्मत, विद्युत, अनुरक्षण व उद्यान सम्बंधी समस्त कार्यों को लेकर लविप्रा सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों व अभियंताओं की टीम गठित कर दी गई है. इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करा लिया जाए.
मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम व एलडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान व आसपास की अप्रोच रोड व फुटपाथ आदि को ठीक करा लिया जाए. साथ ही लेसा व नगर निगम द्वारा मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कर ली जाए. इसके अलावा मण्डलायुक्त ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बसन्कुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण करके पार्किंग व ट्रैफिक प्लान आदि बनाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करा ली जाए.