ETV Bharat / state

दूल्हे ने बाइक के लिए रोकी शादी, पुलिस ने पूरा करायीं शादी की रस्में - Groom stopped marriage

पत्नी की मौत के बाद साली के साथ शादी कर रहे दूल्हे ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाह की रस्म को रोक दिया. वहीं सूचना मिलते ही चौक थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शादी की सभी रस्में पूरी कराईं.

Groom stopped marriage for bike police completed the marriage ceremony in Maharajganj
महराजगंज थाना
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 7:42 PM IST

महराजगंज: जिले के सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर दूल्हा ने शादी की रस्म को रोक दिया. दरअसल, बुधवार को पत्नी की मौत के बाद साली के साथ क्षेत्र के सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में शादी कर रहा दूल्हा ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाह के रस्म रोक दिया और तत्काल बाइक देने की डिमांड रख दी. दूल्हा अपनी जिद पर अड़ा रहा. इससे विवाद की नौबत खड़ी हो गई.

इसके बाद सूचना मिलते ही चौक थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ग्राम प्रधान रमेश सहानी व रिश्तेदारों ने पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को समझा बुझाकर कर शादी के लिए तैयार किया. इसके बाद विवाह की सभी रस्में पूरी हुई.

ससुराल पक्ष ने बाइक देने का दिया था आश्वासन

बताया जा रहा है कि चौक थानाक्षेत्र की एक युवती की शादी वनटांगिया वनग्राम बहुअहिया निवासी एक युवक के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद मायके में युवती की मौत हो गई. दोनों परिवारों ने तय किया कि उसकी छोटी बहन की शादी जीजा से करायी जाएगी. शादी के लिए ससुराल पक्ष ने बाइक देने का आश्वासन दिया था.

पुलिस ने दूल्हे को समझा कर शादी की रस्म कराया पूरा

बुधवार को चौक क्षेत्र के सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में शादी हो रही थी. दोनों परिवार व रिश्तेदारों की मौजूदगी में विवाह की रस्में होने लगीं. उसी दौरान दूल्हे ने बाइक को लेकर पूछताछ की, तो लड़की के परिजन फौरन बाइक देने में असमर्थ रहे. इसके बाद दूल्हे ने शादी को रुकवा दिया. विवाद बढ़ता देख किसी ने चौक पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक, ग्राम प्रधान रमेश साहनी और रिश्तेदारों ने समझा बुझाकर शादी की रस्मों को पूरा कराया.

ये भी पढ़ें: WATCH VIDEIO : एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस से भिड़े ग्रामीण, वीडियो वायरल - Villagers Clash With Police

ये भी पढ़ें: तबादले के लिए एसडीआई ने ली थी 20 हजार की रिश्वत, सीबीआई ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज - Maharajganj Bribery Scandal

महराजगंज: जिले के सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर दूल्हा ने शादी की रस्म को रोक दिया. दरअसल, बुधवार को पत्नी की मौत के बाद साली के साथ क्षेत्र के सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में शादी कर रहा दूल्हा ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाह के रस्म रोक दिया और तत्काल बाइक देने की डिमांड रख दी. दूल्हा अपनी जिद पर अड़ा रहा. इससे विवाद की नौबत खड़ी हो गई.

इसके बाद सूचना मिलते ही चौक थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ग्राम प्रधान रमेश सहानी व रिश्तेदारों ने पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को समझा बुझाकर कर शादी के लिए तैयार किया. इसके बाद विवाह की सभी रस्में पूरी हुई.

ससुराल पक्ष ने बाइक देने का दिया था आश्वासन

बताया जा रहा है कि चौक थानाक्षेत्र की एक युवती की शादी वनटांगिया वनग्राम बहुअहिया निवासी एक युवक के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद मायके में युवती की मौत हो गई. दोनों परिवारों ने तय किया कि उसकी छोटी बहन की शादी जीजा से करायी जाएगी. शादी के लिए ससुराल पक्ष ने बाइक देने का आश्वासन दिया था.

पुलिस ने दूल्हे को समझा कर शादी की रस्म कराया पूरा

बुधवार को चौक क्षेत्र के सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में शादी हो रही थी. दोनों परिवार व रिश्तेदारों की मौजूदगी में विवाह की रस्में होने लगीं. उसी दौरान दूल्हे ने बाइक को लेकर पूछताछ की, तो लड़की के परिजन फौरन बाइक देने में असमर्थ रहे. इसके बाद दूल्हे ने शादी को रुकवा दिया. विवाद बढ़ता देख किसी ने चौक पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक, ग्राम प्रधान रमेश साहनी और रिश्तेदारों ने समझा बुझाकर शादी की रस्मों को पूरा कराया.

ये भी पढ़ें: WATCH VIDEIO : एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस से भिड़े ग्रामीण, वीडियो वायरल - Villagers Clash With Police

ये भी पढ़ें: तबादले के लिए एसडीआई ने ली थी 20 हजार की रिश्वत, सीबीआई ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज - Maharajganj Bribery Scandal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.