ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम, प्रदूषण के कारणों की 24 घंटे होगी मॉनिटरिंग - Green War Room started in delhi - GREEN WAR ROOM STARTED IN DELHI

GREEN WAR ROOM STARTED IN DELHI: दिल्ली में इस बार प्रदूषण को लेकर राज्य सरकार ने पहले से ही कमर कस ली है और उस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सोमवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रीन वार रूम का शुभारंभ किया. जिससे दिल्ली में 24 घंटे प्रदूषण के कामों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

प्रदूषण की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम
प्रदूषण की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2024, 5:20 PM IST

नई दिल्ली : सर्दियां आते ही प्रदूषण बढ़ने लगता है. ऐसे में सरकार प्रदूषण की रोकथाम को लेकर अभी से सतर्क है. सोमवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रीन वार रूम का शुभारंभ किया. इस वार रूम से दिल्ली में 24 घंटे प्रदूषण के कामों की मॉनिटरिंग की जाएगी. ग्रीन दिल्ली एप को भी इस वार रूम से जोड़ा गया है. इससे प्रदूषण से जुड़ी हुई शिकायतें मिलने पर उनका समाधान किया जा सके.

दिल्ली में 33 विभाग प्रदूषण का करेंगे रोकथाम: दिल्ली में 33 विभाग प्रदूषण रोकथाम के काम करेंगे. सभी विभागों के नोडल अधिकारी ग्रीन वार रूम से जुड़े रहेंगे. इससे प्रदूषण रोकथाम में मदद मिलेगी. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सर्दियों बढ़ाने के साथ-साथ मौसम तेजी से बदल रहा है. बारिश बंद होने हवा की गति कम होने और तापमान घटने के करण डाउन होने वाला है. इससे प्रदूषण बढ़ने लगता है. क्योंकि गैस ऊपर नहीं जा पाती हैं.

21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान: सर्दियों में प्रदूषण पैदा करने वाले कारकों पर काम करने के लिए दिल्ली सरकार ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है. इस कार्य योजना को धरातल पर उतारने के लिए सोमवार 30 सितंबर से ग्रीन वार रूम शुरू किया गया है. जो 24 घंटे सातों दिन काम करेगा. इस ग्रीन वार रूम को 7 जिम्मेदरियां दी गई हैं. दिल्ली के 33 विभाग सर्दियों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम करेंगे. ग्रीन दिल्ली एप 2020 में लॉन्च किया गया था. अब तक प्रदूषण से जुड़ी हुईं 80 हजार शिकायतें प्राप्त हुईं. 88 प्रतिशत शिकायतों का समाधान हुआ.

प्रदूषण की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम
प्रदूषण की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा तो बदलेगा आपके ऑफिस का समय, सड़कों पर पौधे लेकर निकलेंगी महिलाएं, जानिए क्यों

ये भी पढ़ें : प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली में 7 अक्टूबर से एंटी डस्ट अभियान, निगरानी के लिए 530 टीमों का गठन -

नई दिल्ली : सर्दियां आते ही प्रदूषण बढ़ने लगता है. ऐसे में सरकार प्रदूषण की रोकथाम को लेकर अभी से सतर्क है. सोमवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रीन वार रूम का शुभारंभ किया. इस वार रूम से दिल्ली में 24 घंटे प्रदूषण के कामों की मॉनिटरिंग की जाएगी. ग्रीन दिल्ली एप को भी इस वार रूम से जोड़ा गया है. इससे प्रदूषण से जुड़ी हुई शिकायतें मिलने पर उनका समाधान किया जा सके.

दिल्ली में 33 विभाग प्रदूषण का करेंगे रोकथाम: दिल्ली में 33 विभाग प्रदूषण रोकथाम के काम करेंगे. सभी विभागों के नोडल अधिकारी ग्रीन वार रूम से जुड़े रहेंगे. इससे प्रदूषण रोकथाम में मदद मिलेगी. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सर्दियों बढ़ाने के साथ-साथ मौसम तेजी से बदल रहा है. बारिश बंद होने हवा की गति कम होने और तापमान घटने के करण डाउन होने वाला है. इससे प्रदूषण बढ़ने लगता है. क्योंकि गैस ऊपर नहीं जा पाती हैं.

21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान: सर्दियों में प्रदूषण पैदा करने वाले कारकों पर काम करने के लिए दिल्ली सरकार ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है. इस कार्य योजना को धरातल पर उतारने के लिए सोमवार 30 सितंबर से ग्रीन वार रूम शुरू किया गया है. जो 24 घंटे सातों दिन काम करेगा. इस ग्रीन वार रूम को 7 जिम्मेदरियां दी गई हैं. दिल्ली के 33 विभाग सर्दियों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम करेंगे. ग्रीन दिल्ली एप 2020 में लॉन्च किया गया था. अब तक प्रदूषण से जुड़ी हुईं 80 हजार शिकायतें प्राप्त हुईं. 88 प्रतिशत शिकायतों का समाधान हुआ.

प्रदूषण की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम
प्रदूषण की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा तो बदलेगा आपके ऑफिस का समय, सड़कों पर पौधे लेकर निकलेंगी महिलाएं, जानिए क्यों

ये भी पढ़ें : प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली में 7 अक्टूबर से एंटी डस्ट अभियान, निगरानी के लिए 530 टीमों का गठन -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.