ETV Bharat / state

नक्सलियों के खात्मे के लिए ग्रीन हंट से लेकर ऑपरेशन प्रहार तक साबित हुआ मददगार - Operation against Naxalites

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 17, 2024, 9:47 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 11:53 AM IST

बस्तर में नक्सलियों के खात्मे के लिए कई ऑपरेशन चलाए गए. सभी नक्सल विरोधी अभियान का मकसद एक था, बस्तर से माओवादियों के ठिकानों को तबाह करना और उनका खात्मा करना.

Naxalites in Bastar
नक्सलियों के खात्मे के लिए चले ऑपरेशन
नक्सलियों के खात्मे के लिए चले ऑपरेशन

रायपुर: नक्सलवाद सालों से विकास की राह में रोड़ा बना है. नक्सलियों के खात्मे के लिए सरकार ने समय समय पर नक्सल ऑपरेशन चलाए. फोर्स की ओर से शुरु किए गये अभियान का नाम भले अलग अलग रहा लेकिन सबका उद्देश्य एक रहा, नक्सलियों का खात्मा. वक्त के साथ साथ ऑपरेशन में जहां बदलाव आया, वहीं तकनीक और बदली रणनीति से नक्सलियों पर गहरा और घातक प्रहार भी हुआ.

ग्रामीणों ने शुरु किया था सलवा जुडूम अभियान: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन चलाए गए. साल 2005 में सलवा जुडूम अभियान से इसकी शुरुआत हुई. यह अभियान जनता ने शुरू किया गया था. एक वक्त ऐसा भी आया जब बस्तर में जवान और सलवा जुडूम के आंदोलन से जुड़े लोग नक्सलियों से लोहा लेने लगे. सलवा जुडूम अभियान से जुड़े मामलों में सरकार का सीधा हस्तक्षेप नहीं था. विवाद बढ़ा और मामला कोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया. अदालत की दखल के बाद अभियान पर रोक लगी.

ऑपरेशन ग्रीन हंट: नक्सलियों के खिलाफ साल 2009 में पुलिस ने बस्तर में ऑपरेशन ग्रीन हंट शुरू किया. ऑपरेशन ग्रीन हंट के तहत सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया गया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नेटवर्क मजबूत करने की शुरुआत हुई.
ऑपरेशन प्रहार: ऑपरेशन ग्रीन हंट के बाद ऑपरेशन प्रहार की शुरुआत हुई. ऑपरेशन प्रहार लंबा चला और इसे प्रहार एक, प्रहार दो और प्रहार तीन चरणों में चलाया गया. प्रहार के दौरान जवानों को बड़ी सफलताएं हाथ लगी.

हॉट परस्यूट और ड्राइव फॉर हंट: वर्तमान में भी नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जो हॉट परस्यूट और ड्राइव फॉर हंट का मिला जुला ऑपरेशन है. इसमें भी जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस अभियान के तहत जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है.

'' वर्तमान में हॉट परस्यूट और ड्राइव फ़ॉर हंट का एक मिला जुला ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हॉट परस्यूट का मतलब होता है कि पर्टिकुलर रूप से माओवादी इलाकों में जाकर उनका पीछा करते हैं. पीछा करने के बाद जब वो थक जाते हैं तो उनका शिकार करते हैं. इस ऑपरेशन में सक्सेस रेट ज्यादा होता है''. - वर्णिका शर्मा, नक्सल एक्सपर्ट

ऑपरेशन का नाम अलग अलग काम एक: नक्सल एक्सपर्ट वर्णिका शर्मा का मानना है कि नक्सलियों के खिलाफ भले ही अलग अलग नामों से ऑपरेशन चलाए गए हों लेकिन सबका मकसद एक है. ऑपरेशन को समय समय पर अपग्रेड किया जाता रहा. ऑपरेशन अपग्रेड होते रहने से जवानों की सफलता का स्ट्राइक रेट भी बेहतर होता गया.

"छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ यह लड़ाई एक निर्णायक मोड़ पर है": सुंदरराज पी - Chhattisgarh Naxal Encounter
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला - BIG NAXAL OPERATIONSIN
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला - BIG NAXAL OPERATIONSIN

नक्सलियों के खात्मे के लिए चले ऑपरेशन

रायपुर: नक्सलवाद सालों से विकास की राह में रोड़ा बना है. नक्सलियों के खात्मे के लिए सरकार ने समय समय पर नक्सल ऑपरेशन चलाए. फोर्स की ओर से शुरु किए गये अभियान का नाम भले अलग अलग रहा लेकिन सबका उद्देश्य एक रहा, नक्सलियों का खात्मा. वक्त के साथ साथ ऑपरेशन में जहां बदलाव आया, वहीं तकनीक और बदली रणनीति से नक्सलियों पर गहरा और घातक प्रहार भी हुआ.

ग्रामीणों ने शुरु किया था सलवा जुडूम अभियान: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन चलाए गए. साल 2005 में सलवा जुडूम अभियान से इसकी शुरुआत हुई. यह अभियान जनता ने शुरू किया गया था. एक वक्त ऐसा भी आया जब बस्तर में जवान और सलवा जुडूम के आंदोलन से जुड़े लोग नक्सलियों से लोहा लेने लगे. सलवा जुडूम अभियान से जुड़े मामलों में सरकार का सीधा हस्तक्षेप नहीं था. विवाद बढ़ा और मामला कोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया. अदालत की दखल के बाद अभियान पर रोक लगी.

ऑपरेशन ग्रीन हंट: नक्सलियों के खिलाफ साल 2009 में पुलिस ने बस्तर में ऑपरेशन ग्रीन हंट शुरू किया. ऑपरेशन ग्रीन हंट के तहत सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया गया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नेटवर्क मजबूत करने की शुरुआत हुई.
ऑपरेशन प्रहार: ऑपरेशन ग्रीन हंट के बाद ऑपरेशन प्रहार की शुरुआत हुई. ऑपरेशन प्रहार लंबा चला और इसे प्रहार एक, प्रहार दो और प्रहार तीन चरणों में चलाया गया. प्रहार के दौरान जवानों को बड़ी सफलताएं हाथ लगी.

हॉट परस्यूट और ड्राइव फॉर हंट: वर्तमान में भी नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जो हॉट परस्यूट और ड्राइव फॉर हंट का मिला जुला ऑपरेशन है. इसमें भी जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस अभियान के तहत जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है.

'' वर्तमान में हॉट परस्यूट और ड्राइव फ़ॉर हंट का एक मिला जुला ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हॉट परस्यूट का मतलब होता है कि पर्टिकुलर रूप से माओवादी इलाकों में जाकर उनका पीछा करते हैं. पीछा करने के बाद जब वो थक जाते हैं तो उनका शिकार करते हैं. इस ऑपरेशन में सक्सेस रेट ज्यादा होता है''. - वर्णिका शर्मा, नक्सल एक्सपर्ट

ऑपरेशन का नाम अलग अलग काम एक: नक्सल एक्सपर्ट वर्णिका शर्मा का मानना है कि नक्सलियों के खिलाफ भले ही अलग अलग नामों से ऑपरेशन चलाए गए हों लेकिन सबका मकसद एक है. ऑपरेशन को समय समय पर अपग्रेड किया जाता रहा. ऑपरेशन अपग्रेड होते रहने से जवानों की सफलता का स्ट्राइक रेट भी बेहतर होता गया.

"छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ यह लड़ाई एक निर्णायक मोड़ पर है": सुंदरराज पी - Chhattisgarh Naxal Encounter
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला - BIG NAXAL OPERATIONSIN
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला - BIG NAXAL OPERATIONSIN
Last Updated : Apr 18, 2024, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.