ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, कलेक्शन एजेंट से लूटे थे 10 लाख रुपये - GREATER NOIDA POLICE ENCOUNTER

GREATER NOIDA ENCOUNTER: दोनों बदमाश गोली लगने से घायल, 7 अक्टूबर को 10 लाख की लूट को दिया था अंजाम

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ कर दो शातिर बदमाशों को दबोचा
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ कर दो शातिर बदमाशों को दबोचा (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2024, 9:53 AM IST

Updated : Oct 10, 2024, 11:46 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपए की लूट करने वाले दो आरोपी बदमाशों से थाना बीटा टू पुलिस व स्वाट टीम की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान कार सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. जिनको घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट के 7,84,600 रुपये बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों ने बीते 7 अक्टूबर को P3 गोल चक्कर के पास कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपए की लूट की थी. दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने अवैध पिस्तौल, तमंचा व कारतूस बरामद किया है.

वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध आए नजर
दरअसल,गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी चेकिंग अभियान के दौरान थाना बीटा टू पुलिस व स्वाट टीम ढकिया बाबा मंदिर के पास पीपल वाले गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को कार में दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली दोनों आरोपियों के पैर में जा लगी जिनको घायल अवस्था में पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा है.

ग्रेटर नोएडा पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ (SOURCE: ETV BHARAT)

पुलिस ने चोरी की गाड़ी और हथियार किये बरामद
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा टू व स्वाट टीम बुधवार देर रात पीपल वाला गोल चक्कर ढकिया बाबा मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की आई10 कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. दोनों बदमाशों की पहचान जिला महोबा थाना खरेला निवासी रामकिशोर के रूप में हुई है जो वर्तमान में जनता फ्लैट स्वर्ण नगरी में रह रहा था. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान जिला बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद स्थित गांव भराना निवासी सचिन के रूप में हुई है. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनको उपचार के लिए नजदीक अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक गाड़ी भी बरामद की गई है जो बीते दिनों थाना बीटा टू से चोरी की गई थी.

पुलिस की ओर से बताया गया कि दोनों आरोपियों ने 7 अक्टूबर को p3 गोल चक्कर के पास से रेडिएंट कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई रकम में से 7,84,600 रुपये बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल, एक अवैध तमंचा व तीन कारतूस बरामद किये हैं. दोनों घायल बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 62 मोबाइल फोन बरामद

ये भी पढ़ें- नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हुआ घायल, बदमाश पर दर्ज हैं छह से अधिक मामले

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपए की लूट करने वाले दो आरोपी बदमाशों से थाना बीटा टू पुलिस व स्वाट टीम की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान कार सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. जिनको घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट के 7,84,600 रुपये बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों ने बीते 7 अक्टूबर को P3 गोल चक्कर के पास कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपए की लूट की थी. दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने अवैध पिस्तौल, तमंचा व कारतूस बरामद किया है.

वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध आए नजर
दरअसल,गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी चेकिंग अभियान के दौरान थाना बीटा टू पुलिस व स्वाट टीम ढकिया बाबा मंदिर के पास पीपल वाले गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को कार में दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली दोनों आरोपियों के पैर में जा लगी जिनको घायल अवस्था में पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा है.

ग्रेटर नोएडा पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ (SOURCE: ETV BHARAT)

पुलिस ने चोरी की गाड़ी और हथियार किये बरामद
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा टू व स्वाट टीम बुधवार देर रात पीपल वाला गोल चक्कर ढकिया बाबा मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की आई10 कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. दोनों बदमाशों की पहचान जिला महोबा थाना खरेला निवासी रामकिशोर के रूप में हुई है जो वर्तमान में जनता फ्लैट स्वर्ण नगरी में रह रहा था. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान जिला बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद स्थित गांव भराना निवासी सचिन के रूप में हुई है. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनको उपचार के लिए नजदीक अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक गाड़ी भी बरामद की गई है जो बीते दिनों थाना बीटा टू से चोरी की गई थी.

पुलिस की ओर से बताया गया कि दोनों आरोपियों ने 7 अक्टूबर को p3 गोल चक्कर के पास से रेडिएंट कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई रकम में से 7,84,600 रुपये बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल, एक अवैध तमंचा व तीन कारतूस बरामद किये हैं. दोनों घायल बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 62 मोबाइल फोन बरामद

ये भी पढ़ें- नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हुआ घायल, बदमाश पर दर्ज हैं छह से अधिक मामले

Last Updated : Oct 10, 2024, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.