नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान बीटा दो थाना पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने लुटे गए मोबाइल सहित अवैध तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है.
दरअसल, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में अपराधी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार सुबह थाना बीटा दो पुलिस एनआरआई कट नाले के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और एक बदमाश के पैर में लग गई. जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने भागते समय पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: नोएडा में एक्सप्रेस वे पर खड़े डंपर में टकराने से स्कूटी सवार की हुई मौत, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल फोन लूटने और छीनने की घटना को अंजाम देते थे. बदमाशों के पास से पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लुटे गए पांच मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस सहित चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के लिए प्रयोग किए जाने वाली मोटरसाइकिल को भी बरामद की है. पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को दबोचा, एमपी में बनीं 10 अवैध पिस्टल बरामद