नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36, सेक्टर 37, सेक्टर पाई वन की सर्विस रोड, सेक्टर स्वर्ण नगरी व ऐच्छर गांव में सफाई व्यवस्था का जायज लिया. सेक्टर पाई वन व सेक्टर 36 के बीच की रोड पर गंदगी और ऐच्छर गांव में सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से नाराजगी जताई. इस दौरान सफाई व्यवस्था में खामियां मिलने पर दो फर्मों पर जुर्माना भी लगाया गया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा के गांवों व सेक्टरो में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ओएसडी संतोष कुमार शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सेक्टर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. जहां पर कई जगह पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में कुत्तों के आतंक से मिलेगा छुटकारा, प्राधिकरण करा रहा लावारिस कुत्तों की नसबंदी
सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर ओएसडी संतोष कुमार ने दो संबंधित फर्मो मेसर्स इजी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट और मैसर्स एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. इसके साथ ही उन्हें काम में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश
दिए हैं.
सेक्टर 36, सेक्टर 37 व ऐच्छर गांव की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान ओएसडी के साथ वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही. इस दौरान ओएसडी ने सेंट्रल वर्ज, सड़क के किनारे फुटपाथ पर, सेक्टरों व गांवो में नियमित रूप से सफाई कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एक सफाईकर्मी को उसके काम के लिए पुरस्कृत भी किया गया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडावासियों से सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़ें: ग्रेनो प्राधिकरण के हजारों बॉयर्स की जल्द होगी फ्लैट की रजिस्ट्री, रविवार को लगाए जाएंगे कैम्प