नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण ने पांच आवासीय भूखंडों की योजना जारी की है. यह भूखंड सेक्टर चाई 3 व सेक्टर चाई फोर में स्थित है. इन पांच भूखंडों से 3718 वर्ग मीटर जमीन आवंटित होगी और पांचो भूखंडों के आवंटित होने पर रिजर्व प्राइस के हिसाब से लगभग 17 करोड़ रुपए प्राधिकरण को मिलेंगे.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में ग्रीनरी एनसीआर में सबसे अधिक है. इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के लिहाज से अन्य शहरों के मुकाबले ग्रेटर नोएडा बेहतर है. रिहायश के लिए ग्रेटर नोएडा बहुत अच्छा विकल्प है. यहां पर अपने घर का सपना देखना वाले लोगों के लिए सेक्टर चाई 3 व सेक्टर चाई 4 में पांच आवासीय भूखंडों की योजना जारी की है. यह भूखंड 524, 505, 639, 1026 और 1023 वर्ग मीटर के हैं.
यह भी पढ़ें- ग्रेनो वेस्ट में बिल्डर की लूट के खिलाफ सोसायटी के निवासियों ने चिलचिलाती धूप में किया प्रदर्शन
भूखंडों के लिए ऐसे करें आवेदन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि इन भूखंडों के लिए आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं. इसके ब्रोसर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर उपलब्ध है. इन भूखंडों के लिए एसबीआई पोर्टल https://entender.sbi के जरिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से भी इसका लिंक दिया गया है.
इस योजना के पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 सितंबर है. पंजीकरण शुल्क ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) और प्रोसेसिंग फीस 5 सितंबर और डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है. आवंटित होते ही इन भूखंडों का पजेशन भी मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में 80 करोड़ की लागत से बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जानें खासियत