ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 4,859 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 1, 2024, 7:09 PM IST

Greater Noida Authority Budget: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर मुहर लगा दी है. प्राधिकरण बोर्ड ने इस वित्तीय वर्ष के लिए 4,859 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर मुहर लगा दी है. प्राधिकरण ने इस वित्तीय वर्ष के लिए 4,859 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी है. इस वर्ष जमीन अधिग्रहण पर 1,200 करोड़ रुपए और विकास एवं निर्माण कार्य पर 1,272 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है. साथ ही वित्तीय वर्ष में 5,860 करोड़ रुपए की प्राप्ति का भी लक्ष्य रखा गया है.

दरअसल, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 134वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई. इसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम व सौम्य श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और बोर्ड के सदस्य शामिल हुए.

बोर्ड बैठक में प्रमुख रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित बजट पर चर्चा की गई, जिसके बाद बोर्ड ने बजट प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी. इस वर्ष 2023-24 में पूर्व में चले आ रहे ऋणों के भुगतान के मद में 31 जनवरी 2024 तक 1272 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. 31 जनवरी 2024 तक 1,317 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय के सापेक्ष 31 जनवरी 2024 तक 1,448 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया.

2024-25 में आवंटनों की इस की किस्तों से और नई प्रस्तावित योजनाएं एवं डिफॉल्ट धनराशि की वसूली से 5,860 करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. इसी तरह वित्तीय वर्ष 2024-25 में भू-अधिग्रहण अतिरिक्त प्रतिकार के भुगतान, जेवर हवाई अड्डे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अंशदान, मेट्रो रेल एवं आधारभूत स्थापना सुविधाओं के विकास आदि के लिए 1,500 करोड़ रुपए का भुगतान प्रस्तावित है. 2024 भू अधिग्रहण, विकास एवं निर्माण कार्यों में 2,472 करोड़ रुपए के व्यय का प्रस्ताव है.

2024-25 में आंतरिक विकास कार्यों के लिए 120 करोड़, वृहद विकास कार्यों के लिए 120 करोड़, निर्माण कार्य में पूर्व में बनाए जा रहे आवासीय भवनों की अवशेष धनराशि एवं वेंडर मार्केट का निर्माण एवं दुकान/ क्योस्क के लिए 58.60 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. विशेष परियोजनाओं के लिए 930.67 करोड़, उद्यानीकरण के लिए 43 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. इसमें मुख्यतः फुटओवर ब्रिज, अंडरपास, एसटीपी, विद्युत सब स्टेशन, नए कॉलेज के निर्माण, ग्रेनो वेस्ट में अस्पताल हेल्थ सेंटर, अल्फा मार्केट का पुनर्विकास विकास, कासना सूरजपुर का पुनर्विकास कार्य, बस शेल्टर, गंगाजल का अवशेष कार्य आदि शामिल है.

वर्ष 2024-25 में उद्यानीकरण के विकास कार्यों पर 43 करोड़ रुपए के खर्च प्रावधान है. ग्राम विकास मद में 520 करोड़, अर्बन स्वास्थ्य सेवाओं पर 957 करोड़ रुपए का भुगतान भी प्रस्तावित है. इस साल 1,500 करोड़ रुपए के लोन का भुगतान करने का भी लक्ष्य है रखा गया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर मुहर लगा दी है. प्राधिकरण ने इस वित्तीय वर्ष के लिए 4,859 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी है. इस वर्ष जमीन अधिग्रहण पर 1,200 करोड़ रुपए और विकास एवं निर्माण कार्य पर 1,272 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है. साथ ही वित्तीय वर्ष में 5,860 करोड़ रुपए की प्राप्ति का भी लक्ष्य रखा गया है.

दरअसल, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 134वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई. इसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम व सौम्य श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और बोर्ड के सदस्य शामिल हुए.

बोर्ड बैठक में प्रमुख रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित बजट पर चर्चा की गई, जिसके बाद बोर्ड ने बजट प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी. इस वर्ष 2023-24 में पूर्व में चले आ रहे ऋणों के भुगतान के मद में 31 जनवरी 2024 तक 1272 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. 31 जनवरी 2024 तक 1,317 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय के सापेक्ष 31 जनवरी 2024 तक 1,448 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया.

2024-25 में आवंटनों की इस की किस्तों से और नई प्रस्तावित योजनाएं एवं डिफॉल्ट धनराशि की वसूली से 5,860 करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. इसी तरह वित्तीय वर्ष 2024-25 में भू-अधिग्रहण अतिरिक्त प्रतिकार के भुगतान, जेवर हवाई अड्डे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अंशदान, मेट्रो रेल एवं आधारभूत स्थापना सुविधाओं के विकास आदि के लिए 1,500 करोड़ रुपए का भुगतान प्रस्तावित है. 2024 भू अधिग्रहण, विकास एवं निर्माण कार्यों में 2,472 करोड़ रुपए के व्यय का प्रस्ताव है.

2024-25 में आंतरिक विकास कार्यों के लिए 120 करोड़, वृहद विकास कार्यों के लिए 120 करोड़, निर्माण कार्य में पूर्व में बनाए जा रहे आवासीय भवनों की अवशेष धनराशि एवं वेंडर मार्केट का निर्माण एवं दुकान/ क्योस्क के लिए 58.60 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. विशेष परियोजनाओं के लिए 930.67 करोड़, उद्यानीकरण के लिए 43 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. इसमें मुख्यतः फुटओवर ब्रिज, अंडरपास, एसटीपी, विद्युत सब स्टेशन, नए कॉलेज के निर्माण, ग्रेनो वेस्ट में अस्पताल हेल्थ सेंटर, अल्फा मार्केट का पुनर्विकास विकास, कासना सूरजपुर का पुनर्विकास कार्य, बस शेल्टर, गंगाजल का अवशेष कार्य आदि शामिल है.

वर्ष 2024-25 में उद्यानीकरण के विकास कार्यों पर 43 करोड़ रुपए के खर्च प्रावधान है. ग्राम विकास मद में 520 करोड़, अर्बन स्वास्थ्य सेवाओं पर 957 करोड़ रुपए का भुगतान भी प्रस्तावित है. इस साल 1,500 करोड़ रुपए के लोन का भुगतान करने का भी लक्ष्य है रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.