ETV Bharat / state

साल 2024 में बढ़ा हादसों का ग्राफ, 2023 की तुलना में 4.75 फीसदी ज्यादा हादसे - GRAPH OF ACCIDENTS

छत्तीसगढ़ में साल 2024 भी हादसों के नाम रहा.प्रदेश के कई हिस्सों से दुर्घटनाओं की भयावह तस्वीरें सामने आईं.इसमें राजधानी रायपुर भी अछूती नहीं रही.

graph of accidents increased
साल 2024 में बढ़ा हादसों का ग्राफ (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 3:26 PM IST

रायपुर : 31 दिसंबर को साल 2024 विदा होने के साथ ही 1 जनवरी 2025 को नए साल की शुरुआत हो जाएगी. रायपुर जिले में सड़क हादसों की बात की जाए तो साल 2023 की तुलना में साल 2024 में सड़क हादसों में 4.75% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी रायपुर की बात करें तो साल 2023 में जनवरी से दिसंबर तक 1808 सड़क हादसे हुए. साल 2023 में 1808 सड़क हादसों में 466 लोगों की मौत हुई और 1344 लोग घायल हुए थे. सड़क हादसे के पीछे कई तरह के कारण जिम्मेदार हैं. ओवर स्पीड गाड़ी चलाना नशे की हालत में वाहन चलाना, ओवरटेक करना जैसे कई चीजों की वजह से सड़क हादसे होते हैं

साल 2023 सड़क हादसेमौत घायल
जनवरी 218 59 143
फरवरी 17138125
मार्च159 39116
अप्रैल17250126
मई180 54152
जून1584094
जुलाई15544145
अगस्त14036108
सितंबर18034140
अक्टूबर1393899
नवंबर1363496
दिसंबर18643155
graph of accidents increased
यातायात नियमों का पालन नहीं करना चुनौती (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बढ़ा हादसों का ग्राफ : वहीं जनवरी 2024 से नवंबर 2024 तक 1894 सड़क हादसे हुए.साल 2024 में 1894 सड़क हादसों में 524 लोगों की मौत हुई और 1385 लोग घायल हुए.

साल 2024 सड़क हादसेमौत घायल
जनवरी 15642 134
फरवरी17754122
मार्च19152135
अप्रैल16852129
मई18449143
जून18564104
जुलाई14534123
अगस्त17841124
सितंबर1363898
अक्टूबर16348108
नवंबर18250144
दिसंबर------


(नोट- उपरोक्त आंकड़ें यातायात मुख्यालय के अभिलेख में अंकित मामलों के आधार पर हैं)

graph of accidents increased
दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हादसों को रोकने के लिए प्लान : रायपुर में यातायात व्यवस्था, सड़क दुर्घटना के साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि रायपुर में यातायात व्यवस्था और जाम बड़ी परेशानी है. इसे लेकर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पेट्रोलिंग के और मजबूत किया जा रहा है. लोगों से यह निवेदन भी किया जा रहा है कि शराब पीकर या ओवर स्पीडिंग ना करें. पुलिस इस पर भी अपनी नजर रखे हुए हैं. अपराध नियंत्रण को लेकर भी काम किया जा रहा है.


पिछड़ा वर्ग समाज का आंदोलन, बस्तर बंद का आह्वान, निकाय और पंचायत चुनाव में आरक्षण कटौती का आरोप

जगदलपुर में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी,वार्डों की आरक्षण सूची जारी

न्यू ईयर से पहले भिलाई में बड़ी चोरी, शराब ठेकेदार के घर से 60 लाख के जेवर पार

रायपुर : 31 दिसंबर को साल 2024 विदा होने के साथ ही 1 जनवरी 2025 को नए साल की शुरुआत हो जाएगी. रायपुर जिले में सड़क हादसों की बात की जाए तो साल 2023 की तुलना में साल 2024 में सड़क हादसों में 4.75% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी रायपुर की बात करें तो साल 2023 में जनवरी से दिसंबर तक 1808 सड़क हादसे हुए. साल 2023 में 1808 सड़क हादसों में 466 लोगों की मौत हुई और 1344 लोग घायल हुए थे. सड़क हादसे के पीछे कई तरह के कारण जिम्मेदार हैं. ओवर स्पीड गाड़ी चलाना नशे की हालत में वाहन चलाना, ओवरटेक करना जैसे कई चीजों की वजह से सड़क हादसे होते हैं

साल 2023 सड़क हादसेमौत घायल
जनवरी 218 59 143
फरवरी 17138125
मार्च159 39116
अप्रैल17250126
मई180 54152
जून1584094
जुलाई15544145
अगस्त14036108
सितंबर18034140
अक्टूबर1393899
नवंबर1363496
दिसंबर18643155
graph of accidents increased
यातायात नियमों का पालन नहीं करना चुनौती (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बढ़ा हादसों का ग्राफ : वहीं जनवरी 2024 से नवंबर 2024 तक 1894 सड़क हादसे हुए.साल 2024 में 1894 सड़क हादसों में 524 लोगों की मौत हुई और 1385 लोग घायल हुए.

साल 2024 सड़क हादसेमौत घायल
जनवरी 15642 134
फरवरी17754122
मार्च19152135
अप्रैल16852129
मई18449143
जून18564104
जुलाई14534123
अगस्त17841124
सितंबर1363898
अक्टूबर16348108
नवंबर18250144
दिसंबर------


(नोट- उपरोक्त आंकड़ें यातायात मुख्यालय के अभिलेख में अंकित मामलों के आधार पर हैं)

graph of accidents increased
दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हादसों को रोकने के लिए प्लान : रायपुर में यातायात व्यवस्था, सड़क दुर्घटना के साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि रायपुर में यातायात व्यवस्था और जाम बड़ी परेशानी है. इसे लेकर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पेट्रोलिंग के और मजबूत किया जा रहा है. लोगों से यह निवेदन भी किया जा रहा है कि शराब पीकर या ओवर स्पीडिंग ना करें. पुलिस इस पर भी अपनी नजर रखे हुए हैं. अपराध नियंत्रण को लेकर भी काम किया जा रहा है.


पिछड़ा वर्ग समाज का आंदोलन, बस्तर बंद का आह्वान, निकाय और पंचायत चुनाव में आरक्षण कटौती का आरोप

जगदलपुर में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी,वार्डों की आरक्षण सूची जारी

न्यू ईयर से पहले भिलाई में बड़ी चोरी, शराब ठेकेदार के घर से 60 लाख के जेवर पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.