ETV Bharat / state

हिमाचल में शिक्षा विभाग की नई पहल, इन जगहों पर बनेंगे सरकारी बोर्डिंग स्कूल - Govt Boarding schools in Himachal

Govt Boarding schools in Himachal: हिमाचल में दो जिलों में सरकारी बोर्डिंग स्कूल खुल सकते हैं. शिक्षा विभाग इसको लेकर 24 जुलाई को कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा. इस प्रोजेक्ट का कार्य पीपीपी मोड पर चलेगा. खबर में जानें पूरी डिटेल...

Govt Boarding schools in Himachal
हिमाचल में खुलेंगे सरकारी बोर्डिंग स्कूल (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 8:09 PM IST

शिमला: हिमाचल में आवासीय सरकारी स्कूल बनाने की शुरुआत हो गई है. इसके लिए शिक्षा विभाग हिमाचल के दो जिलों में आवासीय स्कूल योजना को लागू कर रहा है. शिक्षा विभाग इस योजना को लागू करने के लिए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड) पर कार्य करने जा रहा है.

इसके लिए शिक्षा विभाग 24 जुलाई को शिमला सचिवालय में इस योजना को लेकर इच्छुक पार्टियों से व्यापक चर्चा करने के लिए खुले मंच का आयोजन करने जा रहा है ताकि इस योजना को जल्द से जल्द लागू किया जा सके.

बताते चलें कि ये पहली बार है जब शिक्षा विभाग हिमाचल के सरकारी स्कूलों में आवासीय सुविधा को शुरू करने जा रहा है. पहले चरण में हिमाचल के मंडी जिला के दो स्थानों धर्मपुर, गोहर और ऊना जिला के बंगाणा में इस योजना के तहत आवासीय स्कूल बनने प्रस्तावित हैं.

इसके लिए प्रदेश सरकार उन पार्टियों को इस योजना में शामिल करने की कोशिश में है जो पहले से ही शैक्षणिक ढांचे को बेहतर करने में अपना बेहतरीन योगदान दे चुके हैं. सरकार का कहना है कि अगर ये फार्मूला सफल होता है तो निश्चित तौर से अन्य जिलों में भी इस तरह के आवासीय स्कूल बनाने की पहल शुरू करेगी.

पहले चरण को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग बाकायदा 24 जुलाई को सचिवालय में इस नई मुहिम के संदर्भ में व्यापक चर्चा करने के लिए एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है, ताकि इस मौके पर जो भी इच्छुक पार्टियां हैं वो अपना सुझाव व अपनी शिकायतें शिक्षा विभाग के समक्ष रख सकें.

इस मौके पर शिक्षा विभाग की तरफ से प्रारंभिक शिक्षा के उप निदेशक बीआर शर्मा भी उपस्थित रहेंगे. सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए आवासीय स्कूल का फार्मूला कारगर साबित होगा. अभी तक सरकारी स्कूल में आवासीय योजना को लागू नहीं किया गया है.

ये पहली बार है जब स्कूल में बच्चे न केवल पढ़ाई करेंगे बल्कि वहीं पर रह कर अपने भविष्य को बेहतर बनाने के प्रति अग्रसर होंगे. शिक्षा विभाग का ये नया फार्मूला निश्चित तौर से सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बाहरी राज्य के लोगों ने रिहायशी मकान के लिए ली थी धारा-118 की मंजूरी और खोल दिए होम स्टे, अब कार्रवाई के मूड में सरकार

शिमला: हिमाचल में आवासीय सरकारी स्कूल बनाने की शुरुआत हो गई है. इसके लिए शिक्षा विभाग हिमाचल के दो जिलों में आवासीय स्कूल योजना को लागू कर रहा है. शिक्षा विभाग इस योजना को लागू करने के लिए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड) पर कार्य करने जा रहा है.

इसके लिए शिक्षा विभाग 24 जुलाई को शिमला सचिवालय में इस योजना को लेकर इच्छुक पार्टियों से व्यापक चर्चा करने के लिए खुले मंच का आयोजन करने जा रहा है ताकि इस योजना को जल्द से जल्द लागू किया जा सके.

बताते चलें कि ये पहली बार है जब शिक्षा विभाग हिमाचल के सरकारी स्कूलों में आवासीय सुविधा को शुरू करने जा रहा है. पहले चरण में हिमाचल के मंडी जिला के दो स्थानों धर्मपुर, गोहर और ऊना जिला के बंगाणा में इस योजना के तहत आवासीय स्कूल बनने प्रस्तावित हैं.

इसके लिए प्रदेश सरकार उन पार्टियों को इस योजना में शामिल करने की कोशिश में है जो पहले से ही शैक्षणिक ढांचे को बेहतर करने में अपना बेहतरीन योगदान दे चुके हैं. सरकार का कहना है कि अगर ये फार्मूला सफल होता है तो निश्चित तौर से अन्य जिलों में भी इस तरह के आवासीय स्कूल बनाने की पहल शुरू करेगी.

पहले चरण को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग बाकायदा 24 जुलाई को सचिवालय में इस नई मुहिम के संदर्भ में व्यापक चर्चा करने के लिए एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है, ताकि इस मौके पर जो भी इच्छुक पार्टियां हैं वो अपना सुझाव व अपनी शिकायतें शिक्षा विभाग के समक्ष रख सकें.

इस मौके पर शिक्षा विभाग की तरफ से प्रारंभिक शिक्षा के उप निदेशक बीआर शर्मा भी उपस्थित रहेंगे. सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए आवासीय स्कूल का फार्मूला कारगर साबित होगा. अभी तक सरकारी स्कूल में आवासीय योजना को लागू नहीं किया गया है.

ये पहली बार है जब स्कूल में बच्चे न केवल पढ़ाई करेंगे बल्कि वहीं पर रह कर अपने भविष्य को बेहतर बनाने के प्रति अग्रसर होंगे. शिक्षा विभाग का ये नया फार्मूला निश्चित तौर से सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बाहरी राज्य के लोगों ने रिहायशी मकान के लिए ली थी धारा-118 की मंजूरी और खोल दिए होम स्टे, अब कार्रवाई के मूड में सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.