ETV Bharat / state

डोटासरा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को खून के आंसू रूलाए - Dotasra targets PM Modi

अजमेर में लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में अरांई में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को खून के आंसू रुलाए हैं.

PCC chief Govind singh Dotasra
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 11:34 PM IST

डोटासरा ने बीजेपी पर साधा निशाना

अजमेर. लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अरांई में जनसंभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों को खून के आंसू रूलाए हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को खून के आंसू रूलाए हैं. किसानों को आतंकवादी, माओवादी सहित कई अपराधिक नाम से पुकारा है. पीएम मोदी चाहते तो आज किसान आंदोलन नहीं करते. उनके सारे कर्ज माफ हो जाते. उनको सभी योजनाओं का भरपूर लाभ मिलता, लेकिन भाजपा की सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी रही है. डोटासरा ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य की भजनलाल सरकार ने पिछले 3 महीने से अधिक के समय में कुछ भी नहीं किया.

पढ़ें: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर कम मतदान प्रतिशत ने बढ़ाई भाजपा की चिंता ! डोटासरा ने किया बड़ा दावा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

म्हारो तेजल सुपर डुपर पर नाचे डोटासरा: संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं की मांग पर डोटासरा सहित सभी नेताओं ने 'म्हारो तेजल सुपर डुपर' पर डांस किया. डोटासरा ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी का मोरिया बुलवाना है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र चौधरी को जिताना है. जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक विकास चौधरी ने कहा कि पैसे के दम पर कोई चुनाव नहीं जितता. इसके लिए जनता के दिलों में जगह बनानी पड़ती है. पुलिस व प्रशासन सरकार के दबाव में आमजन को परेशान कर रहे हैं. इससे कुछ नहीं होने वाला है. जनता चुनाव में जवाब देगी.

पढ़ें: भाजपा के संकल्प पत्र पर डोटासरा का प्रहार, कहा- 70 बार मोदी के नाम का जिक्र, फिर क्यों न कहे मोदी पत्र - Loksabha Election 2024

वहीं लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा कि केंद्र और राज्य सरकार किसान और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. केवल उनके साथ झूठा वादा करती है. अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो वादों को जरूर पूरा किया जाएगा.

पढ़ें: भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर डोटासरा का सीएम पर तंज, कहा-आपके पास हेलिकॉप्टर है, जल्दी आगे बढ़ो - Dotasra Takes A Dig At CM

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सभी वादे झूठे हैं और किए गए घोषणा पत्र को कभी भी धरातल पर नहीं उतरा है. एक भी योजना गांव और गरीब किसान लिए नहीं चलाई गई है. पेंशन योजना भी कांग्रेस सरकार ने चलाई और पेंशन भी कांग्रेस ने बढ़ाई. जूली ने कहा कि चुनाव में अच्छी बातें करने वाले गरीब के हित की बात कभी नहीं करते हैं. भाजपा उम्मीदवार ने केवल पैसे बनाए हैं और कुछ नहीं किया है. इसलिए गांव और गरीब और किसान के बेटे रामचंद्र चौधरी को वोट देकर विजयी बनाएं.

इससे पहले डोटासरा तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, विधायक विकास चौधरी, पूर्व मंत्री रघु शर्मा, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, कांग्रेस निर्वतमान जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, शिव प्रकाश गुर्जर, द्रौपदी कोली आदि ने डोटासरा तथा टीकाराम जूली का माला और पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया.

डोटासरा ने बीजेपी पर साधा निशाना

अजमेर. लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अरांई में जनसंभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों को खून के आंसू रूलाए हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को खून के आंसू रूलाए हैं. किसानों को आतंकवादी, माओवादी सहित कई अपराधिक नाम से पुकारा है. पीएम मोदी चाहते तो आज किसान आंदोलन नहीं करते. उनके सारे कर्ज माफ हो जाते. उनको सभी योजनाओं का भरपूर लाभ मिलता, लेकिन भाजपा की सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी रही है. डोटासरा ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य की भजनलाल सरकार ने पिछले 3 महीने से अधिक के समय में कुछ भी नहीं किया.

पढ़ें: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर कम मतदान प्रतिशत ने बढ़ाई भाजपा की चिंता ! डोटासरा ने किया बड़ा दावा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

म्हारो तेजल सुपर डुपर पर नाचे डोटासरा: संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं की मांग पर डोटासरा सहित सभी नेताओं ने 'म्हारो तेजल सुपर डुपर' पर डांस किया. डोटासरा ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी का मोरिया बुलवाना है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र चौधरी को जिताना है. जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक विकास चौधरी ने कहा कि पैसे के दम पर कोई चुनाव नहीं जितता. इसके लिए जनता के दिलों में जगह बनानी पड़ती है. पुलिस व प्रशासन सरकार के दबाव में आमजन को परेशान कर रहे हैं. इससे कुछ नहीं होने वाला है. जनता चुनाव में जवाब देगी.

पढ़ें: भाजपा के संकल्प पत्र पर डोटासरा का प्रहार, कहा- 70 बार मोदी के नाम का जिक्र, फिर क्यों न कहे मोदी पत्र - Loksabha Election 2024

वहीं लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा कि केंद्र और राज्य सरकार किसान और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. केवल उनके साथ झूठा वादा करती है. अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो वादों को जरूर पूरा किया जाएगा.

पढ़ें: भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर डोटासरा का सीएम पर तंज, कहा-आपके पास हेलिकॉप्टर है, जल्दी आगे बढ़ो - Dotasra Takes A Dig At CM

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सभी वादे झूठे हैं और किए गए घोषणा पत्र को कभी भी धरातल पर नहीं उतरा है. एक भी योजना गांव और गरीब किसान लिए नहीं चलाई गई है. पेंशन योजना भी कांग्रेस सरकार ने चलाई और पेंशन भी कांग्रेस ने बढ़ाई. जूली ने कहा कि चुनाव में अच्छी बातें करने वाले गरीब के हित की बात कभी नहीं करते हैं. भाजपा उम्मीदवार ने केवल पैसे बनाए हैं और कुछ नहीं किया है. इसलिए गांव और गरीब और किसान के बेटे रामचंद्र चौधरी को वोट देकर विजयी बनाएं.

इससे पहले डोटासरा तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, विधायक विकास चौधरी, पूर्व मंत्री रघु शर्मा, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, कांग्रेस निर्वतमान जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, शिव प्रकाश गुर्जर, द्रौपदी कोली आदि ने डोटासरा तथा टीकाराम जूली का माला और पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया.

Last Updated : Apr 21, 2024, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.