विकासनगर: कालसी स्थित उत्तराखंड लाइव स्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड पशुपालन विभाग की ओर से संचालित पशु प्रजनन क्षेत्र और अशोक शिलालेख का राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भ्रमण किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि विकसित की जा रही तकनीक से हमारे किसानों को लाभ मिले, इसके विशेष प्रयास किए जाएं. साथ ही इस क्षेत्र में जिस प्रकार की तकनीक विकसित की गई, उससे हम पूरे राष्ट्र में एक नई क्रांति ला सकते हैं.
राज्यपाल ने आईबीएफ सेंटर का किया निरीक्षण: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अनुवांशिकी सुधार के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत स्थापित आईबीएफ सेंटर का निरीक्षण किया और बताया कि फार्म में जितनी भी गाय हैं, वह सभी बहुत स्वस्थ हैं. इससे साबित होता है कि ब्रीडिंग प्रक्रिया अच्छी है. फार्म में रेड सिंधी, साहीवाल, गिर और थारपारकर गायें हैं. इसके अलावा राज्यपाल ने तकनीकी लैब की ओर से राष्ट्रीय स्तर के भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की.
अशोक शिलालेख में नैतिक उपदेश: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से अशोक शिलालेख के बारे में विस्तृत जानकारी ली और कहा कि अशोक शिलालेख में नैतिक उपदेशों और सम्राट अशोक के शासनकाल के बारे में जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक स्थल का अधिक से अधिक प्रचार-प्रचार किया जाना चाहिए, ताकि लोग यहां आएं और इस स्मारक को देखें.
राज्यपाल बोले मैं बहुत भाग्यशाली: राज्यपाल ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे पशुओं से संबंधित इस डेयरी फार्म का निरीक्षण करने का मौका मिला. हमारी सरकार ने विदेशों से जो एमओयू इस केंद्र द्वारा साइन किया है, उसने बहुत ज्यादा ख्याति प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि बुल का पूरे भारत में जो सीमन भेजा जाता है, वह इसी केंद्र से तैयार होकर भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें-