ऋषिकेश: राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने आशा और उपचार नाम की किताब का विमोचन किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि डॉक्टर लगातार कैंसर के मरीजों का इलाज कर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वैज्ञानिक भी कैंसर पर नए-नए शोध कर रहे हैं. यूरोलॉजी विभाग ने जिस प्रकार 500 मरीजों को कैंसर से निजात दिलाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है, इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं.
एम्स की डायरेक्टर ने राज्यपाल का किया स्वागत: बता दें कि आज एम्स ऋषिकेश में यूरोलॉजी विभाग द्वारा कैंसर सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. एम्स की डायरेक्टर मीनू सिंह और डीन जया चतुर्वेदी ने राज्यपाल का स्वागत किया.
राज्यपाल बोले लगातार एम्स की बढ़ रही संख्या: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया कि देश में लगातार एम्स की संख्या बढ़ रही है, जिससे रोगियों को इलाज में आसानी हो रही है. आयुष्मान कार्ड की वजह से रोगियों को इलाज कराना अब और ज्यादा आसान हो गया है. उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वह कैंसर के डर को खत्म करने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाएं, क्योंकि वर्तमान समय कैंसर से डरने का नहीं, बल्कि लड़ने का समय है. सही समय पर इलाज मिलने से कैंसर को खत्म किया जा सकता है. देश के वैज्ञानिक लगातार कैंसर पर भी शोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-