नई दिल्ली: इन दिनों दिल्ली में बारिश के कारण दिल्ली में लगातार दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. रविवार को भी बारिश से पूर्वी नगर में भी ऐसी ही एक घटना हुई. दरअसल न्यू अशोक नगर इलाके अंतर्गत आने वाले न्यू कोंडली इलाके में रविवार को एक स्कूल की दीवार गिर गई. इस घटना में दीवार के पास खड़े आठ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. रविवार होने के कारण स्कूल में छुट्टी थी. इलाके के लोगों ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 3:30 बजे घटी. दीवार की चपेट में आने वाले वाहनों में दो एंबुलेंस भी शामिल है.
हादसे के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं रेस्क्यू के लिए दमकल विभाग की भी टीम पहुंची. दीवार की चपेट में आकर बिजली के पोल भी गिरे, जिसकी सूचना बिजली कंपनी को दिए जाने के बाद वे भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल की दीवार काफी दिनों से क्षतिग्रस्त थी, जो एक तरफ झुक गई थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली वालों पर कहर बनकर टूटी मॉनसून की बारिश! ढाई माह में कई घरों के बुझ गए चिराग, देखें पूरा डिटेल्स
यह भी बताया गया कि कुछ दिन पहले इसकी मरम्मत का भी काम हुआ था, इसके बावजूद यह हादसा हुआ. इस दीवार को दोबारा बनाए जाने की जरूरत थी, लेकिन उसकी मरम्मत की केवल खानापूर्ति की गई, जो हादसे की वजह बनी. घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भरा, सड़कों पर लगा जाम