जींद: हरियाणा की अदालतों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर सात युवकों से 56 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राम कॉलोनी निवासी कवरभान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2017 में उसकी मुलाकात हांसी रोड पर कबाड़ी की दुकान चलाने वाले भारतभूषण की दुकान पर पवन सालवन से करवाई गई थी, जो मुर्गा चौक गोवा में रहता है. उसने बताया कि पवन काफी लोगों को सरकारी नौकरी दिलवा चुका है. पवन ने भरोसा दिलाया कि बच्चे इकट्ठे करो ओर उन्हें रोजगार दिलाओ. उसने हरियाणा में अदालतों में नौकरी लगवाने की बात कही और प्रत्येक बच्चे के आठ लाख रुपये की डिमांड की.
शिकायतकर्ता ने अपने दो लड़कों, पड़ोसी नरेंद्र के दो लड़कों तथा तीन अन्य जानकारों की नौकरी लगवाने की बात की. इस तरह आरोपित को 56 लाख रुपये दे दिए गए. काफी दिनों तक वो आश्वासन देता रहा. दबाव बनाने पर वो उन्हें हाई कोर्ट में चंडीगढ़ ले गया और कई लोगों से मिलवाया. फरवरी 2020 में आरोपित ने कहा कि हाईकार्ट सख्त हो चुका है. अब वो बच्चों को विशाल की मार्फत रेलवे में लगवाएगा. विशाल ने पैसे को अपने खाते में डलवा लिया. आरोपी ने उनके बच्चों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिए और उनका मेडिकल भी दिल्ली में करवा दिया.
आरोपी ने बच्चों को 4 दिन दिल्ली के होटल में भी रखा. बाद में उन्हें पता चला की रेलवे के ज्वाइनिंग लेटर फर्जी हैं. जब उसने पैसे वापस देने के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने रुपये देने से मना कर दिया. शहर थाना पुलिस ने कंवरभान की शिकायत पर पवन, सालवन तथा विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को शहर थाना के जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि व्यक्ति ने नौकरी के नाम पर राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. फिलहाल दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- जींद में बच्चों से भरी निजी स्कूल वैन पलटी, कई बच्चे घायल, बड़ा हादसा टला
ये भी पढ़ें- धान की आड़ में नशा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, 800 किलो गांजा बरामद