ETV Bharat / state

दिल्ली के ओखला इलाके में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स तैनात - Bulldozers ran in Delhi Okhla - BULLDOZERS RAN IN DELHI OKHLA

Bulldozers ran in Delhi Okhla: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला फेज-2 जेजे क्लस्टर में अवैध निर्माण पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. यहां करीब 50 झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं. क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं.

अवैध कब्जे पर चला सरकारी बुलडोजर
अवैध कब्जे पर चला सरकारी बुलडोजर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2024, 4:21 PM IST

नई दिल्ली: शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला फेज-2 जेजे क्लस्टर में अधिकारियों ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तोड़फोड़ अभियान चलाया. निवासियों ने आरोप लगाया कि वे कई सालों से यहां रह रहे हैं और उन्हें अपना सामान बाहर निकालने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया. इलाके के निवासी धीरज ने कहा कि उन्हें दो दिन पहले तोड़फोड़ के संबंध में नोटिस मिला था.

दिल्ली के ओखला इलाके में अवैध कब्जे पर चला सरकारी बुलडोजर (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा, "अधिकारी सुबह करीब 10 बजे बुलडोजर लेकर यहां आए. उन्होंने हमें अपना सामान बाहर निकालने का समय नहीं दिया. यहां करीब 50 झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं. हम पिछले कई सालों से इस इलाके में रह रहे हैं."

एक अन्य निवासी अनिल कुमार ने कहा, "पिछले 40 सालों से कई परिवार यहां रह रहे हैं. हमारे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है. हमें वैकल्पिक जगह का इंतजाम करने का भी समय नहीं मिला, जहां हम अपना सामान बाहर निकाल सकें. पुलिस के अनुसार, तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं. कार्रवाई अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में अवैध कब्जे पर चला सरकारी बुलडोजर, 26 करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

डीबी गुप्ता रोड पर CRPF जवान पर पथरावः बता दें, 28 अगस्त को दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग जोन के अंतर्गत आने वाले देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में कोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान अवैध कब्जा हटाने के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात किया गया था. बावजूद इसके स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया, जिसमें सीआरपीएफ की एक महिला सब इंस्पेक्टर को गंभीर चोट आई. द‍िल्‍ली पुल‍िस ने इस मामले में एक शख्स को भी हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें- डीबी गुप्ता रोड पर अवैध कब्जा हटाने के दौरान CRPF जवान पर पथराव, महिला जवान के माथे पर लगा पत्‍थर

नई दिल्ली: शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला फेज-2 जेजे क्लस्टर में अधिकारियों ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तोड़फोड़ अभियान चलाया. निवासियों ने आरोप लगाया कि वे कई सालों से यहां रह रहे हैं और उन्हें अपना सामान बाहर निकालने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया. इलाके के निवासी धीरज ने कहा कि उन्हें दो दिन पहले तोड़फोड़ के संबंध में नोटिस मिला था.

दिल्ली के ओखला इलाके में अवैध कब्जे पर चला सरकारी बुलडोजर (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा, "अधिकारी सुबह करीब 10 बजे बुलडोजर लेकर यहां आए. उन्होंने हमें अपना सामान बाहर निकालने का समय नहीं दिया. यहां करीब 50 झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं. हम पिछले कई सालों से इस इलाके में रह रहे हैं."

एक अन्य निवासी अनिल कुमार ने कहा, "पिछले 40 सालों से कई परिवार यहां रह रहे हैं. हमारे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है. हमें वैकल्पिक जगह का इंतजाम करने का भी समय नहीं मिला, जहां हम अपना सामान बाहर निकाल सकें. पुलिस के अनुसार, तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं. कार्रवाई अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में अवैध कब्जे पर चला सरकारी बुलडोजर, 26 करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

डीबी गुप्ता रोड पर CRPF जवान पर पथरावः बता दें, 28 अगस्त को दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग जोन के अंतर्गत आने वाले देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में कोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान अवैध कब्जा हटाने के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात किया गया था. बावजूद इसके स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया, जिसमें सीआरपीएफ की एक महिला सब इंस्पेक्टर को गंभीर चोट आई. द‍िल्‍ली पुल‍िस ने इस मामले में एक शख्स को भी हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें- डीबी गुप्ता रोड पर अवैध कब्जा हटाने के दौरान CRPF जवान पर पथराव, महिला जवान के माथे पर लगा पत्‍थर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.