ETV Bharat / state

सिरसा में मोबाइल इंटरनेट पर बैन, हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए क्यों लगी पाबंदी ? - Sirsa Internet Ban

Government bans internet in Sirsa of Haryana : हरियाणा में एक बार फिर से इंटरनेट पर पाबंदी लगाने की नौबत आन पड़ी है. इस बार हरियाणा के सिरसा में इंटरनेट पर पांबदी लगा दी गई है. हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक सिरसा में आज शाम 5 बजे से 8 अगस्त रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक रहेगी. लेकिन सिरसा में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने के हालात क्यों आन पड़े, जानिए आगे.

Government bans internet in Sirsa of Haryana
सिरसा में मोबाइल इंटरनेट पर बैन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 7, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 6:30 PM IST

सिरसा : हरियाणा में एक बार फिर से इंटरनेट पर पाबंदी लगाने की नौबत आन पड़ी है. पिछली बार नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई थी. वहीं किसान आंदोलन को देखते हुए भी हरियाणा के कई शहरों में इंटरनेट पर बैन लगाया गया था. इस बार हरियाणा के सिरसा में इंटरनेट पर पांबदी लगा दी गई है. हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक सिरसा में आज शाम 5 बजे से 8 अगस्त रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक रहेगी.

क्या कहा गया है आदेश में ? : हरियाणा सरकार ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक सिरसा में तनाव, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सौहार्द बिगड़ने की आशंका है जिसको देखते हुए सिरसा में मोबाइल इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है. नायब सिंह सैनी सरकार ने सिरसा में मोबाइल इंटरनेट के साथ बल्क मैसेज सर्विस, डोंगल सर्विस पर भी रोक लगा दी है. हालांकि वॉयस सर्विस पहले की तरह जारी रहेगी. आशंका जताई गई है कि फेसबुक, वॉटसएप, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अफवाहें फैलाई जा सकती है जिससे सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. ऐसे में सरकार ने ये कदम उठाया है. सिरसा में गुरुवार देर रात 12 बजे तक ये पाबंदी लागू रहेगी.

आखिर इंटरनेट बैन की नौबत क्यों आन पड़ी ? : आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से डेरा जगमालवाली में गुरुगद्दी को लेकर विवाद चल हो रहा है. पिछले दिनों डेरा जगमालवाली प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहब का निधन हुआ था. डेरा जगमालवाली में संत बहादुर चंद वकील साहब का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद से ये विवाद शुरू हुआ था और डेरे में उनका पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद गोली भी चली थी. वहीं आठ अगस्त को संत बहादुर चंद वकील साहब की रस्म पगड़ी का कार्यक्रम है, जिसके लिए बड़ी संख्या में उनके अनुयायी सिरसा पहुंच रहे हैं. फिर से वहां कोई बड़ी घटना न हो इसको देखते हुए सरकार ने कल रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है.

सिरसा : हरियाणा में एक बार फिर से इंटरनेट पर पाबंदी लगाने की नौबत आन पड़ी है. पिछली बार नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई थी. वहीं किसान आंदोलन को देखते हुए भी हरियाणा के कई शहरों में इंटरनेट पर बैन लगाया गया था. इस बार हरियाणा के सिरसा में इंटरनेट पर पांबदी लगा दी गई है. हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक सिरसा में आज शाम 5 बजे से 8 अगस्त रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक रहेगी.

क्या कहा गया है आदेश में ? : हरियाणा सरकार ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक सिरसा में तनाव, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सौहार्द बिगड़ने की आशंका है जिसको देखते हुए सिरसा में मोबाइल इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है. नायब सिंह सैनी सरकार ने सिरसा में मोबाइल इंटरनेट के साथ बल्क मैसेज सर्विस, डोंगल सर्विस पर भी रोक लगा दी है. हालांकि वॉयस सर्विस पहले की तरह जारी रहेगी. आशंका जताई गई है कि फेसबुक, वॉटसएप, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अफवाहें फैलाई जा सकती है जिससे सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. ऐसे में सरकार ने ये कदम उठाया है. सिरसा में गुरुवार देर रात 12 बजे तक ये पाबंदी लागू रहेगी.

आखिर इंटरनेट बैन की नौबत क्यों आन पड़ी ? : आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से डेरा जगमालवाली में गुरुगद्दी को लेकर विवाद चल हो रहा है. पिछले दिनों डेरा जगमालवाली प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहब का निधन हुआ था. डेरा जगमालवाली में संत बहादुर चंद वकील साहब का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद से ये विवाद शुरू हुआ था और डेरे में उनका पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद गोली भी चली थी. वहीं आठ अगस्त को संत बहादुर चंद वकील साहब की रस्म पगड़ी का कार्यक्रम है, जिसके लिए बड़ी संख्या में उनके अनुयायी सिरसा पहुंच रहे हैं. फिर से वहां कोई बड़ी घटना न हो इसको देखते हुए सरकार ने कल रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है.


हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें : मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लौटी, किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला के 3 इलाकों में लगाया गया बैन

ये भी पढ़ें : टीचर बनने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, इस राज्य में अब आजीवन मान्य रहेगा TET

Last Updated : Aug 7, 2024, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.