नई दिल्ली: कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले के बाद देशभर के डॉक्टर्स ने अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता जताई है. इसको लेकर देश की राजधानी दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर्स ने फोर्डा के आह्वान पर हड़ताल भी की है. कोलकाता की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. ऐसे में अब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया है.
![DGHS ने अस्पतालों को जारी की खास एडवाइजरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-08-2024/del-nd-01-dghs-issued-fresh-advisory-to-central-government-in-delhi-for-safe-work-environment-amid-kolkata-trainee-doctor-rape-murder-case-vis-dl10022_14082024221639_1408f_1723653999_127.jpeg)
केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से दिल्ली में स्थित सेंट्रल गवर्नमेंट अस्पतालों में 'सेफ वर्क एनवायरमेंट' को लेकर बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर कई खास कदम उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. डीजीएचएच की डीडीजी (पी) डॉ. अमिता बाली वोहरा की ओर से जारी ऑफिस ऑर्डर में चिंता जताई है कि हाल में देखा गया है कि सरकारी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ के खिलाफ हिंसा के मामले बहुत आम हो गए हैं. कई हेल्थ वर्कर अपने करियर में किसी न किसी समय शारीरिक हिंसा के शिकार हो रहे हैं. कई और लोगों को अलग-अलग तरह से धमकाया भी जा रहा है या फिर मौखिक तरह से उनके प्रति आक्रामकता दिखाई जा रही है जिसका वह लगातार सामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप केसः JNU छात्रों का फूटा गुस्सा, रात 11 बजे AIIMS के बाहर किया प्रदर्शन
आदेशों में यह भी साफ किया गया है कि यह बेहद जरूरी है कि हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स/कर्मचारी के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए सक्रिय उपाय किए जाएं. इसके लिए तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाए. जिसके लिए डीजीएचएस ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों को ऐसी सभी घटनाओं की एक रजिस्ट्री बनाए रखने की सलाह दी गई है.
साथ ही ऐसी किसी भी घटना को तुरंत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के जरिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संज्ञान में लाया जाना चाहिए. दिल्ली के केंद्रीय अस्पतालों के लिए जारी की गई एडवाइजरी की कॉपी संबंधित अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षक और निदेशकों को भेजी गई है. इनमें खास तौर पर सफदरजंग अस्पताल, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल, निदेशक लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और निदेशक आरएचटीसी प्रमुख रूप से शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: FORDA ने हड़ताल समाप्त की, AIIMS और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर जारी रखेंगे स्ट्राइक