दौसा. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. इस बीच दौसा भाजपा के 'भीष्म पितामह' कहे जाने वाले 95 साल के गोवर्धन लाल बढ़ेरा का निधन हो गया. जिससे दौसा भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई. दरअसल, गोवर्धन लाल बढ़ेरा जनसंघ के समय से पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं में से एक थे. हालांकि गोवर्धन लाल बढ़ेरा हमेशा से ही सक्रिय राजनीति से दूर रहे. लेकिन उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा दौसा के हर भाजपा कार्यकर्ता की जुबान से सुनी जा सकती है.
रोड शो के दौरान पीएम ने किया था हाथ जोड़कर प्रणाम: बता दें कि मई माह में प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीना के समर्थन में रोड़ शो किया था. ऐसे में रोड़ शो से पहले दौसा भाजपा के गोवर्धन लाल बढ़ेरा का नाम चर्चा में आया था. इसके बाद भाजपा के वरिष्ट नेताओं ने बढ़ेरा के निवास पर पीएम के 2 मिनट रुकने का कार्यक्रम प्रस्तावित किया था. हालांकि, रोड शो के दौरान पीएम उनके निवास पर नहीं रुके. लेकिन उनके निवास के आगे होकर निकलने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ेरा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया था. बढ़ेरा के लिए प्रधानमंत्री का ये अभिवादन दौसा जिले में काफी चर्चित हुआ था.
भाजपा नेताओं ने जताया शोक: वहीं भाजपा के बढ़ेरा के निधन की सूचना जैसे ही दौसा जिले के भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना और भाजपा विधानसभा प्रत्याशी रहे शंकर लाल शर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं को लगी. उन्होंने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए शोक जताया. साथ ही दौसा भाजपा के लिए इसे अपूरणीय क्षति बताया. बढ़ेरा के परिजनों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा. उन्हें सुबह 8 बजे निज निवास से नेहरू गॉर्डन के आगे होकर शमशान घाट ले जाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखने की थी इच्छा: बता दें कि, 95 वर्षीय गोवर्धन लाल बढ़ेरा की नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनते देखने की इच्छा थी. लेकिन चुनाव परिणाम आने से 3 दिन पहले शनिवार को दोपहर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली और संसार को अलविदा कह गए.