गोरखपुर : कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी और उसके परिजनों ने बुधवार की रात पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें एक दरोगा और पुलिसकर्मी को सिर में गंभीर चोट आई है. दोनों को शहर के निजी न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात पुलिस कप्तान ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना. मामले में आरोपी की दो बहनें और मां को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य परिजन फरार हैं. गांव में पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है.
कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने पड़ोसी युवक राहुल निषाद पर करीब 4 दिन पहले नाबालिग बेटी से रेप का आरोप लगाया था. पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. न्यायालय में पीड़िता के बयान भी कराए गए थे. घटना के बाद से आरोपी राहुल फरार था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को बुधवार की शाम सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर है.
इसके बाद कैंपियरगंज थाने के ट्रेनी दरोगा सचिन कुमार, सिपाही अजीत और बबलू के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए गांव पहुंचे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसे बाइक पर बैठाकर थाने के लिए निकले ही थे कि आरोपी के घरवालों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया. डंडे से भी हमला किया. मौका पाकर आरोपी को छुड़ा लिया. हमले में दरोगा सचिन कुमार और सिपाही अजीत घायल हो गए. पहले उन्हें इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर होते देख शहर के एक निजी न्यूरो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस टीम पर हमला करने के बाद अन्य आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं. तलाश में जुटी कैंपियरगंज थाना की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना में शामिल आरोपी की मां कौशल्या देवी और उसकी दो बहनों प्रीति और प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की भी तलाश में छापेमारी चल रही है. सुरक्षा की दृष्टि से गोपालगंज गांव में तीन थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है.
दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि राहुल निषाद और उसके घर वाले उन्हें धमका रहे हैं. कह रहे हैं कि मुकदमा वापस नहीं लोगे तो जान भी चली जाएगी. आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने. पुलिस पर जानलेवा हमला करने जैसे गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में पुलिस पर हमला; नोटिस तामील कराने गई टीम पर महिलाओं ने किया पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल