नई दिल्ली: राजधानी में छठे चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे नेताओं के बयानबाजी भी तेज होची जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम दिल्ली से प्रत्याशी डॉ. उदित राज के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि इस बार देश के संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. संविधान को बचाने के लिए 25 मई के दिन मतदान के माध्यम से जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत के चुनाव के बीच में जेल में डाला गया, इस तानाशाही के खिलाफ पूरी दिल्ली जवाब देने के लिए तैयार हो रही है.
यह भी पढ़ें- पीएम की रैली के बाद कन्हैया का मनोज तिवारी को चैलेंज- कहा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में काम को लेकर कर लें डिबेट
वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम तो पिछले दो सालों से रैलियां कर रहे हैं. जनता ये चाह रही थी कि वे कम से कम चुनाव में तो ठोस बातें करेंगे, लेकिन न वे बेरोजगारी पर बोलते है, न महंगाई पर और किसानों पर. उनका नारा है 400 पार, वहीं जनता का नारा है भाजपा की हार. गौरतरलब है कि दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होना है. इसी को लेकर दिल्ली में सभी पार्टियों के नेता अब ताबड़तोड़ रैली व जनसभाएं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- वेस्ट दिल्ली की जनसभा में केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- अब राघव, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भेजेंगे जेल