ETV Bharat / state

आ गई खुशख़बरी ! प्री मानसून बारिश शुरू, एक क्लिक में देखिए कैसे झमाझम बारिश ने बदली अंबाला की "फिज़ा" - Pre monsoon rain in Ambala

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 20, 2024, 4:18 PM IST

Pre Monsoon Rain in Ambala : हरियाणा में गर्मी से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी आ गई है. अब हरियाणा में प्री मानसून की बारिश शुरू हो गई है. अंबाला में बुधवार रात के बाद आज सुबह भी बारिश हुई जिससे मौसम खासा सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

Good news for the people of Haryana monsoon is about to arrive pre monsoon rain in Ambala
आ गई खुशख़बरी ! प्री मानसून बारिश शुरू (Etv Bharat)
बारिश ने बदली अंबाला की "फिज़ा" (Etv Bharat)

अंबाला : हरियाणा के अंबाला में आज सुबह से राहत की फुहारे पड़ी जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बारिश से तापमान में भी गिरावट हुई और सुवब के वक्त लोगों को बरसात में छाता लेकर सैर करते हुए देखा गया. पिछले एक महीने से प्रचंड गर्मी झेल रहे लोगों को आज हुई हल्की बरसात ने गर्मी से राहत दिलवाई है.

अंबाला में आज सुबह हुई प्री-मानसून बारिश : अंबाला में पिछले एक महीने से पारा चढ़ा हुआ था और हीटवेव के चलते ज्यादातर लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा था. जॉब या कोई अर्जेंट काम पड़ने पर लोग घरों से सिर-मुंह ढांककर बाहर निकल रहे थे, लेकिन कल शाम से मौसम ने करवट बदली और तेज़ हवाएं चलनी लगी. इसके बाद हल्की बारिश शुरू हो गई जिसे लोग एन्जॉय करते हुए नज़र आए. वहीं आज सुबह से भी बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया. पहले तेज़ बारिश हुई और फिर हल्की बरसात होती रही जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों ने राहत की सांस ली.

लोगों ने बारिश का उठाया लुत्फ : इंसान ही नहीं बल्कि तालाब में तैर रहे पक्षियों ने भी इस हल्की बरसात का लुत्फ़ उठाया. वहीं मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने अपने रूटीन को ना बिगाड़ते हुए छाता लेकर सुबह की सैर की. अपने परिवार के साथ छाता लेकर सैर कर रहे व्यक्ति ने बताया कि पिछले लगभग एक महीने से भीषण गर्मी पड़ रही थी, तापमान भी इतना हो गया जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. लेकिन आज हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है. उन्होंने बताया कि सुहावने मौसम में वे छाता लेकर सैर पर निकले हैं.

बारिश ने बदली अंबाला की "फिज़ा" (Etv Bharat)

अंबाला : हरियाणा के अंबाला में आज सुबह से राहत की फुहारे पड़ी जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बारिश से तापमान में भी गिरावट हुई और सुवब के वक्त लोगों को बरसात में छाता लेकर सैर करते हुए देखा गया. पिछले एक महीने से प्रचंड गर्मी झेल रहे लोगों को आज हुई हल्की बरसात ने गर्मी से राहत दिलवाई है.

अंबाला में आज सुबह हुई प्री-मानसून बारिश : अंबाला में पिछले एक महीने से पारा चढ़ा हुआ था और हीटवेव के चलते ज्यादातर लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा था. जॉब या कोई अर्जेंट काम पड़ने पर लोग घरों से सिर-मुंह ढांककर बाहर निकल रहे थे, लेकिन कल शाम से मौसम ने करवट बदली और तेज़ हवाएं चलनी लगी. इसके बाद हल्की बारिश शुरू हो गई जिसे लोग एन्जॉय करते हुए नज़र आए. वहीं आज सुबह से भी बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया. पहले तेज़ बारिश हुई और फिर हल्की बरसात होती रही जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों ने राहत की सांस ली.

लोगों ने बारिश का उठाया लुत्फ : इंसान ही नहीं बल्कि तालाब में तैर रहे पक्षियों ने भी इस हल्की बरसात का लुत्फ़ उठाया. वहीं मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने अपने रूटीन को ना बिगाड़ते हुए छाता लेकर सुबह की सैर की. अपने परिवार के साथ छाता लेकर सैर कर रहे व्यक्ति ने बताया कि पिछले लगभग एक महीने से भीषण गर्मी पड़ रही थी, तापमान भी इतना हो गया जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. लेकिन आज हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है. उन्होंने बताया कि सुहावने मौसम में वे छाता लेकर सैर पर निकले हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : ग्रहों की चाल से जानें कैसा रहेगा मानसून, हरियाणा के मशहूर एस्ट्रोलॉजर ने की 'भविष्यवाणी'

ये भी पढ़ें : बहुत हुआ "अपमान"...अब मिलेगा "सम्मान"...क्या है किरण और श्रुति चौधरी के कांग्रेस छोड़ने की इनसाइड स्टोरी ? क्या मोदी ने दिया था हिंट ?

ये भी पढ़ें : गर्मी जाओ भूल...अब ठंडा-ठंडा...कूल-कूल...AC वाली जैकेट से गर्मी हो जाएगी "छूमंतर"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.