लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गोमती बैराज के दो गेटों की मरम्मत का काम रविवार (7 अप्रैल 2024) से 25 अप्रैल तक (Gomti Barrage in Lucknow will remain closed till 25th April) चलेगा. इस दौरान बैराज पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसकी वजह से समता मूलक से गोमती बैराज के रास्ते वाहनों का आवागमन बंद होने से 1090 से डालीबाग के बीच बंधापुल का रास्ता शनिवार से खोल दिया गया.
इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन (Traffic diversion in Lucknow):
1. केवल गोमती बैराज पर यातायात प्रतिबन्धित रहेगा.
2.समतामूलक से बैकुण्ठधाम की तरफ जाने वाला यातायात 1090 चौराहा, पी.एन.टी. बालू अड्डा, से होकर बैकुण्ठधाम तिराहा, भैसाकुण्ड की तरफ जा सकेगा.
3.भैसाकुण्ड से आने वाला यातायात पी.एन.टी. बालू अड्डा, 1090 चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
दरअसल, गोमती बैराज के दो गेट खराब हैं, इनमें से एक और नौ नंबर गेट को बदला जाएगा. सिंचाई विभाग के अनुसार करीब ढाई करोड़ का खर्च आएगा. इस पुल से रोजाना करीब 45 हजार से अधिक गाड़ियां गुजरती हैं. गोमती बैराज लखनऊ के सबसे पुराने बैराजों में से एक है. इस बैराज में मौजूदा समय सिर्फ वन वे ही है.
हालांकि किसी वक्त गोमती के पार इलाकों जैसे निशातगंज, गोमती नगर, इंदिरानगर और अयोध्या रोड से आने वाले सभी वाहन इसी गोमती बैराज से होकर गुजरते थे. बाद में लोहिया पथ बनने के बाद इसका प्रयोग कम कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
ये भी पढ़ें- मलेशिया में पाम ऑयल के कचरे को साफ करेगा IIT-BHU, जानें भारत को क्या फायदा होगा