ETV Bharat / state

एक साल में 14000 चढ़े सोने के रेट, शेयर जैसा प्रॉफिट, गोल्ड की चाल से मालामाल - gold price today

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 9:51 AM IST

Updated : 24 hours ago

सोने की चमक बरकरार है. बात अगर इसके भावों की कि जाए तो यह निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. बीते एक साल में सोने ने निवेशकों को कितना फायदा पहुंचाया और चलिए जानते हैं आज के सोने के भाव (Gold Price Today) के बारे में.

gold price today rate today 22 24 carat18 september 2024 check latest update rates in your city india
एक साल में सोने ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न. (photo credit: getty images)

कानपुरः सोने के भावों में तेजी बरकरार है. सितंबर में सोना अपने शीर्ष पर पहुंच चुका है. सोने के भावों में तेजी का रुख जारी है. चलिए आंकड़ों में समझते हैं आखिर सोने ने एक साल और एक महीने में निवेशकों को कितना फायदा पहुंचाया. इसके साथ यह भी जानेंगे आज सोने के भाव (Gold Price Today) कितने हैं.

एक साल में 14000 की तेजीः ज्वैलर्स की मानें तो लखनऊ में 18 सितंबर 2023 को सोने के भाव (प्रति दस ग्राम 24 कैरेट) 61095 रुपए थे वहीं 17 सितंबर 2024 को इसके भाव 75250 रुपए के स्तर पर पहुंच गए. इस लिहाज से एक साल में सोने ने अपने निवेशकों को करीब 14 हजार रुपए का फायदा पहुंचाया है. यह बिल्कुल शेयर जैसा मुनाफा है.

gold-price-today-rate-today-22-24-carat18-september-2024-check-latest-update-rates-in-your-city-india
बाजार में तेजी की संभावना ज्वैलर्स ने जताई. (photo credit: etv bharat gfx)

एक महीने में 1800 की तेजी: बीती 19 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड दस ग्राम के भाव 73450 रुपए थे. वहीं 17 सितंबर को इसके भाव 75250 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गए. इस लिहाज से बीते एक महीने के भीतर करीब 1800 रुपए की तेजी गोल्ड में रहेगी. निवेश के लिए लिहाज से बीता महीने सोने में निवेश करने वालों के लिए काफी अच्छा रहा. ज्वैलर्स की मानें तो सोने में तेजी का रुख लगातार जारी रहने की संभावना है.

भाव पर एक नजर (18 september 2024)

सोने के भाव (22 कैरेट)

शहर आज कल
लखनऊ 68790 68800
कानपुर 68790 68800
आगरा 68790 68800

वाराणसी

68790 68800


सोने के भाव (24 कैरेट)

शहर आज कल
लखनऊ 75,030 75,040
कानपुर 75,030 75,040
आगरा 75,030 75,040

वाराणसी

75,030 75,040

ज्वैलर्स क्या बोले: आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा का कहना है कि आने वाले 6 माह यानी लगभग 31 मार्च 2025 तक सोने के भाव 82 से 83 हज़ार रुपये तक सकते हैं. चांदी के भाव भी एक लाख के ऊपर जाने की संभावना है. भारतीय बाजारों के मुकाबले अमेरिका के फेडरल बैंक की ब्याज दरों में जो उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, उससे सोने और चांदी के दाम सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. संभावना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में भी फेडरल बैंक की ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. ऐसे में सोने-चांदी के भाव भी प्रभावित होंगे.

ये भी पढ़ेंः चमत्कारी है कानपुर का यह 1000 वर्ष पुराना हनुमान मंदिर, 3 स्वरूप के होते हैं दर्शन, अनुपम खेर ने भी बखानी है महिमा

ये भी पढ़ेंः लखनऊ की वेलनेस सिटी में 2000 प्लॉट; LDA 1400 करोड़ से करेगा डेवलप; जानिए डिटेल

कानपुरः सोने के भावों में तेजी बरकरार है. सितंबर में सोना अपने शीर्ष पर पहुंच चुका है. सोने के भावों में तेजी का रुख जारी है. चलिए आंकड़ों में समझते हैं आखिर सोने ने एक साल और एक महीने में निवेशकों को कितना फायदा पहुंचाया. इसके साथ यह भी जानेंगे आज सोने के भाव (Gold Price Today) कितने हैं.

एक साल में 14000 की तेजीः ज्वैलर्स की मानें तो लखनऊ में 18 सितंबर 2023 को सोने के भाव (प्रति दस ग्राम 24 कैरेट) 61095 रुपए थे वहीं 17 सितंबर 2024 को इसके भाव 75250 रुपए के स्तर पर पहुंच गए. इस लिहाज से एक साल में सोने ने अपने निवेशकों को करीब 14 हजार रुपए का फायदा पहुंचाया है. यह बिल्कुल शेयर जैसा मुनाफा है.

gold-price-today-rate-today-22-24-carat18-september-2024-check-latest-update-rates-in-your-city-india
बाजार में तेजी की संभावना ज्वैलर्स ने जताई. (photo credit: etv bharat gfx)

एक महीने में 1800 की तेजी: बीती 19 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड दस ग्राम के भाव 73450 रुपए थे. वहीं 17 सितंबर को इसके भाव 75250 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गए. इस लिहाज से बीते एक महीने के भीतर करीब 1800 रुपए की तेजी गोल्ड में रहेगी. निवेश के लिए लिहाज से बीता महीने सोने में निवेश करने वालों के लिए काफी अच्छा रहा. ज्वैलर्स की मानें तो सोने में तेजी का रुख लगातार जारी रहने की संभावना है.

भाव पर एक नजर (18 september 2024)

सोने के भाव (22 कैरेट)

शहर आज कल
लखनऊ 68790 68800
कानपुर 68790 68800
आगरा 68790 68800

वाराणसी

68790 68800


सोने के भाव (24 कैरेट)

शहर आज कल
लखनऊ 75,030 75,040
कानपुर 75,030 75,040
आगरा 75,030 75,040

वाराणसी

75,030 75,040

ज्वैलर्स क्या बोले: आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा का कहना है कि आने वाले 6 माह यानी लगभग 31 मार्च 2025 तक सोने के भाव 82 से 83 हज़ार रुपये तक सकते हैं. चांदी के भाव भी एक लाख के ऊपर जाने की संभावना है. भारतीय बाजारों के मुकाबले अमेरिका के फेडरल बैंक की ब्याज दरों में जो उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, उससे सोने और चांदी के दाम सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. संभावना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में भी फेडरल बैंक की ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. ऐसे में सोने-चांदी के भाव भी प्रभावित होंगे.

ये भी पढ़ेंः चमत्कारी है कानपुर का यह 1000 वर्ष पुराना हनुमान मंदिर, 3 स्वरूप के होते हैं दर्शन, अनुपम खेर ने भी बखानी है महिमा

ये भी पढ़ेंः लखनऊ की वेलनेस सिटी में 2000 प्लॉट; LDA 1400 करोड़ से करेगा डेवलप; जानिए डिटेल

Last Updated : 24 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.