जयपुर. डिग्रियां बांटने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय में मंच सजेगा. राजस्थान विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह 19 जून को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 126 छात्रों के गोल्ड मेडल देंगे. साथ ही 1 नवंबर 2022 से 29 फरवरी 2024 तक विभिन्न संकायों में 467 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधियां वितरित करेंगे. खास बात यह है कि इन सभी छात्रों के लिए एक विशेष ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए 19 जून का दिन खास होगा. इस दिन को और खास बनाने के लिए एक विशेष ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छात्रों को सफेद कुर्ता-पायजामा/पेंट-शर्ट/धोती-कुर्ता और काले जूते, जबकि छात्राओं को सफेद साड़ी/सलवार सूट के साथ मेहरून कलर का बॉर्डर, ब्लाउज या चुन्नी/दुपट्टा और काले सैंडिल/स्लीपर पहनने होंगे.
छात्रों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित इस ड्रेस कोड के साथ सुबह 9:00 बजे दीक्षांत समारोह स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा. दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रो अल्पना कटेजा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह की व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समीतियों का गठन किया है. इस साल पीएचडी उपाधि धारकों को उनकी उपाधियों का वितरण भी समारोह स्थल पर ही किया जाएगा. इस दीक्षांत समारोह से जुड़ी अन्य जानकारियां राजस्थान विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर भी सार्वजनिक की गई है.
वहीं, दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले राज्यपाल विश्वविद्यालय में निर्मित किए गए संविधान पार्क का भी लोकार्पण करेंगे. राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में करीब 3 करोड़ की लागत से संविधान पार्क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. लोकार्पण के बाद इस नवनिर्मित संविधान पार्क में विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक और अन्य व्यक्ति देश के संविधान की निर्माण यात्रा को सुंदर चित्रों, मूर्तियों और अन्य कला रूपों के माध्यम से समझ सकेंगे. नवनिर्मित संविधान पार्क पर तैयार स्टैच्यू की ऊंचाई 75 फीट है. इसी पर मूल कर्तव्यों की पूरी जानकारी भी लिखी गई है. इसी पर महात्मा गांधी, देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी उकेरा है.