ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में हुए हादसे में नोएडा की पांच युवतियां भी शामिल, ट्रेकिंग करने के लिए गई थीं उत्तराखंड - rudraprayag road accident

Rudraprayag road accident: रुद्रप्रयाग सड़क हादसे के बाद बस में सवार लोगों के परिजन उनके बारे में जानने को उत्सुक हैं. इस बीच सूचना मिली है कि मरने वालों में पांच युवतियां नोएडा की थीं.

रुद्रप्रयाग सड़क हादसा
रुद्रप्रयाग सड़क हादसा (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 11:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सड़क हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. इसमें शामिल पांच युवतियां नोएडा की हैं. वहीं एक युवती अंजलि के बारे में अभी पता नहीं चला है. ये युवतियां नोएडा के सेक्टर-51 में किराए पर रहती थीं, जो कि एक ग्रुप के साथ उत्तराखंड में ट्रेकिंग करने गई थीं. हालांकि इस घटना की आधिकारिक जानकारी नोएडा पुलिस को देर शाम तक नहीं मिली है. इस हादसे की सूचना के बाद सेक्टर-51 में सन्नाटा पसरा है.

सेक्टर-51 के ए-50 में एक किराए के मकान में रहने वाली वंदना शर्मा, कुमारी शुभम, निकिता, स्मृति और मोहिनी अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों में काम करती थीं. मकान के केयरटेकर ने बताया कि ये सभी लड़कियां शुक्रवार रात आठ बजे निकली थीं. इनके साथ अंजलि नाम की युवती भी कैब से निकली थी. दूसरी जगह पर उन्होंने गाड़ी बदली और टेंपो ट्रैवेलर से एक साथ उत्तराखंड के लिए निकलीं थी. हालांकि इनमें से किसी ने भी बिल्डिंग के केयरटेकर को जानकारी नहीं दी थी. शनिवार दोपहर बाद जब इस घटना की सूचना बिल्डिंग में रहने वाली अन्य लड़कियों को मिली तब केयरटेकर को इसके बारे में पता चला.

यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में बड़ी खबर, सामने आई मृतकों और घायलों की डिटेल, हेल्थ बुलेटिन भी जारी

युवतियों की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली, घर में मातम पसर गया. युवतियों ने बाहर घूमने की प्लानिंग करीब एक महीने पहले की थी. जैसे ही अनहोनी की सूचना साथ काम करने वाली युवतियों के साथियों को मिली, उनकी आंखें नम हो गईं. जहां युवतियां रहती थीं, वहां के लोगों को जब हादसे के बारे में पता चला तो काफी लोग वहां पहुंच गए. हालांकि ज्यादातर लोगों का कहना है कि उनका युवतियों के परिजनों से संपर्क अभी तक नहीं हो पाया है. कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक उन्हें हादसे की जानकारी नहीं दी गई है. जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- नदी में समाया 26 यात्रियों से भरा टेपो ट्रैवलर, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी, गृहमंत्री ने हादसे पर जताया दुख, जांच के आदेश

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सड़क हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. इसमें शामिल पांच युवतियां नोएडा की हैं. वहीं एक युवती अंजलि के बारे में अभी पता नहीं चला है. ये युवतियां नोएडा के सेक्टर-51 में किराए पर रहती थीं, जो कि एक ग्रुप के साथ उत्तराखंड में ट्रेकिंग करने गई थीं. हालांकि इस घटना की आधिकारिक जानकारी नोएडा पुलिस को देर शाम तक नहीं मिली है. इस हादसे की सूचना के बाद सेक्टर-51 में सन्नाटा पसरा है.

सेक्टर-51 के ए-50 में एक किराए के मकान में रहने वाली वंदना शर्मा, कुमारी शुभम, निकिता, स्मृति और मोहिनी अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों में काम करती थीं. मकान के केयरटेकर ने बताया कि ये सभी लड़कियां शुक्रवार रात आठ बजे निकली थीं. इनके साथ अंजलि नाम की युवती भी कैब से निकली थी. दूसरी जगह पर उन्होंने गाड़ी बदली और टेंपो ट्रैवेलर से एक साथ उत्तराखंड के लिए निकलीं थी. हालांकि इनमें से किसी ने भी बिल्डिंग के केयरटेकर को जानकारी नहीं दी थी. शनिवार दोपहर बाद जब इस घटना की सूचना बिल्डिंग में रहने वाली अन्य लड़कियों को मिली तब केयरटेकर को इसके बारे में पता चला.

यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में बड़ी खबर, सामने आई मृतकों और घायलों की डिटेल, हेल्थ बुलेटिन भी जारी

युवतियों की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली, घर में मातम पसर गया. युवतियों ने बाहर घूमने की प्लानिंग करीब एक महीने पहले की थी. जैसे ही अनहोनी की सूचना साथ काम करने वाली युवतियों के साथियों को मिली, उनकी आंखें नम हो गईं. जहां युवतियां रहती थीं, वहां के लोगों को जब हादसे के बारे में पता चला तो काफी लोग वहां पहुंच गए. हालांकि ज्यादातर लोगों का कहना है कि उनका युवतियों के परिजनों से संपर्क अभी तक नहीं हो पाया है. कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक उन्हें हादसे की जानकारी नहीं दी गई है. जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- नदी में समाया 26 यात्रियों से भरा टेपो ट्रैवलर, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी, गृहमंत्री ने हादसे पर जताया दुख, जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.