नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेमिका ने भाड़े के कातिल को प्रेमी की सुपारी दी, लेकिन किस्मत से प्रेमी की जान बच गई. आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिरम ने बताया कि 19 जून को निहाल विहार थाना पुलिस को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की पहचान ओंकार के रूप में की गई.
डीसीपी के अनुसार, ओंकार ने पूछताछ में बताया कि स्कूटी से वह अपने घर जा रहा था. तभी बाइक सवार तीन लड़कों ने पीछे से उनपर चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. निहाल विहार पुलिस के साथ-साथ स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया. दोनों टीम अलग-अलग स्तर पर अपना काम कर रही थी. इस बीच पुलिस ने वारदात वाली जगह के आसपास बदमाशों के भागने वाली रूट के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया.
वहीं, पुलिस को ओंकार के फोन कॉल से पता चला कि इस केस में एक लड़की का भी नाम आया है. पुलिस को इस वारदात में शामिल विकास नाम के आरोपी का द्वारका मोड़ इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली और पुलिस ने जाल बिछाकर विकास को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान विकास ने इस घटना को अंजाम देने में अपने दो सहयोगियों के बारे में बताया, जिनके नाम हर्ष और रोशन थे. इस दौरान विकास ने एक महिला का भी नाम लिया, जिसके कहने पर इस घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने तिलक नगर इलाके से महिला को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मायापुरी में धारदार हथियार से की दोस्त की हत्या, सभी ने साथ बैठकर पी थी शराब
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह और ओंकार एक ही कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर का काम करते हैं. पति से अलग होने के बाद पिछले तीन साल से वह ओंकार के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन इस बीच ओंकार के किसी और लड़की के साथ अफेयर होने की जानकारी के बाद महिला नाराज रहने लगी. प्रेमिका ओंकार पर उस लड़की से रिलेशन तोड़ने का दबाव डाल रही थी, लेकिन ओंकार यह करने को कतई तैयार नहीं था. उसने महिला को धमकी दी की अगर वह ज्यादा परेशान करेगी तो उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वह वायरल कर देगा.
इसके बाद महिला ने ओंकार को रास्ते से हटाने का मन बना लिया. इसके लिए उसने अपने एक नेपाली दोस्त विकास को ओंकार की सुपारी दी. साथ ही महिला ने एसिड की एक बोतल भी उपलब्ध कराई थी. ताकि ओंकार का चेहरा खराब कर दे. महिला ने ही वह बाइक दिलाई जिस पर तीनों आरोपियों ने ओंकार पर हमला किया था. फिलहाल पुलिस बाकी दो आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: सागरपुर में हत्या के मोस्ट वांटेड को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित