ETV Bharat / state

प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्या, कुछ दिनों पहले ही तय हुई थी युवती की शादी, दोनों रिश्ते में लगते थे भाई-बहन - Etawah lover girlfriend suicide - ETAWAH LOVER GIRLFRIEND SUICIDE

इटावा में युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली. दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की शादी तय होने के बाद दोनों परेशान चल रहे थे.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 12:18 PM IST

इटावा : ऊसराहार इलाके में प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों ने युवती की शादी तय कर दी थी. इससे दोनों परेशान चल रहे थे. इसी के चलते दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की. इससे दोनों की हालत गंभीर हो गई. परिवार के लोग दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. युवती और युवती रिश्ते में ममरे-फुफेरे भाई-बहन लगते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऊसराहार इलाके के रहने वाली नेहा (18) व विश्राम (23) के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ममरे-फुफेरे भाई-बहन थे. कुछ दिनों पहले ही परिवार के लोगों ने नेहा की शादी तय कर दी थी. इससे दोनों प्रेमी और प्रेमिका परेशान चल रहे थे. मंगलवार को परिजन युवती का रोका करने जाने वाले थे.

विश्राम सिंह तीन माह से अपने परिवार के साथ मामा के घर रह रहा था. मामा की बेटी से ही उसका अफेयर चल रहा था. कुछ दिनों पहले ही वह अपने घर गया था. शनिवार की शाम नेहा के माता-पिता खेत पर थे. जबकि विश्राम सिंह के माता-पिता पशुओं को चराने गए थे. इस दौरान नेहा और विश्राम सिंह ने आत्महत्या की कोशिश की. इसके बाद विश्राम सिंह घर के बाहर निकल गया, जबकि नेहा घर में पड़ी रही.

परिवार के लोग घर पहुंचे तो नेहा गंभीर हालत में पड़ी मिली. परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ विश्राम सिंह गांव में सड़क के किनारे बेसुध पड़ा था. परिवार के लोग उसे लेकर सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों का कहना है कि दोनों के प्रेम प्रसंग की बात उन्हें पता नहीं थी. थाना प्रभारी बेचन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : देखें VIDEO: बुलडोजर बाबा को शेर की सलामी, गुर्राया, दहाड़ा फिर चुपचाप बैठ गया

इटावा : ऊसराहार इलाके में प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों ने युवती की शादी तय कर दी थी. इससे दोनों परेशान चल रहे थे. इसी के चलते दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की. इससे दोनों की हालत गंभीर हो गई. परिवार के लोग दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. युवती और युवती रिश्ते में ममरे-फुफेरे भाई-बहन लगते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऊसराहार इलाके के रहने वाली नेहा (18) व विश्राम (23) के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ममरे-फुफेरे भाई-बहन थे. कुछ दिनों पहले ही परिवार के लोगों ने नेहा की शादी तय कर दी थी. इससे दोनों प्रेमी और प्रेमिका परेशान चल रहे थे. मंगलवार को परिजन युवती का रोका करने जाने वाले थे.

विश्राम सिंह तीन माह से अपने परिवार के साथ मामा के घर रह रहा था. मामा की बेटी से ही उसका अफेयर चल रहा था. कुछ दिनों पहले ही वह अपने घर गया था. शनिवार की शाम नेहा के माता-पिता खेत पर थे. जबकि विश्राम सिंह के माता-पिता पशुओं को चराने गए थे. इस दौरान नेहा और विश्राम सिंह ने आत्महत्या की कोशिश की. इसके बाद विश्राम सिंह घर के बाहर निकल गया, जबकि नेहा घर में पड़ी रही.

परिवार के लोग घर पहुंचे तो नेहा गंभीर हालत में पड़ी मिली. परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ विश्राम सिंह गांव में सड़क के किनारे बेसुध पड़ा था. परिवार के लोग उसे लेकर सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों का कहना है कि दोनों के प्रेम प्रसंग की बात उन्हें पता नहीं थी. थाना प्रभारी बेचन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : देखें VIDEO: बुलडोजर बाबा को शेर की सलामी, गुर्राया, दहाड़ा फिर चुपचाप बैठ गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.