ETV Bharat / state

युवती ने फर्जी एसपी बन पुलिस को हड़काया, 2 ज्वैलर्स को उठवाया, बंद हो गया बाजार, इस तरह खुली पोल - AGRA POLICE GET FAKE SP CALL

फर्जी एसपी के जाल में फंसकर आगरा पुलिस पांच घंटे तक इशारों पर नाचती रही. फर्जी एसपी ने आगरा पुलिस से चोरी का माल खरीदने वाले सराफा कारोबारियों के नंबर मांगे और पूरा सराफा बाजार बंद करवाया.

Etv Bharat
फर्जी एसपी के जाल में फंसी आगरा पुलिस (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 12:11 PM IST

आगरा : कासगंज की फर्जी एसपी बनकर फोन करके एक युवती ने आगरा की खेरागढ़ पुलिस को 5 घंटे तक अपने इशारों पर नचाया. युवती ने सूचना दी कि कस्बा के सराफा बाजार में लाखों की चोरी का माल बिक रहा है. उसने खेरागढ़ पुलिस थाना पुलिस से 25 से अधिक सराफा की दुकानों के फोटो वाट्सएप पर मंगाए. इसके बाद सराफा बाजार से दो सराफा कारोबारियों को उठवा लिया. इससे सराफा बाजार में खलबली मच गई. देखते ही देखते कस्बा का बाजार बंद हो गया. इसके बाद भाजपा नेता दिनेश गोयल समेत कई व्यापारी थाने पहुंच गए.

इधर, एसपी कासगंज बनकर पुलिस को फोन करने वाली युवती ने सराफा कारोबारियों के नंबर हासिल करके उनसे सीधे सौदेबाजी शुरू कर दी. इससे पुलिस का माथ ठनका. तब तक मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया. युवती के मोबाइल की पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई.

बता दें कि खेरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरन के मोबाइल पर मंगलवार शाम चार बजे एक कॉल आई. दूसरी ओर से बात करने वाली युवती ने खुद को एसपी कासगंज बताया. कहा, कि खेरागढ़ कस्बा के सराफा बाजार में कासगंज से चोरी हुए लाखों रुपये के जेवरात बेचे गए हैं. इसकी जानकारी सराफा बाजार से जल्द करें. ये बड़ी घटना है. इसके बारे में मुझे अपडेट दें. कहा कि, चोरी का माल किस दुकान पर बेचा गया था, इसकी पहचान करने के लिए सराफा बाजार की दुकानों के फोटो भेजें. इस पर खेरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरन और पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने सराफा बाजार की 25 से अधिक सराफा कारोबारियों की फोटो कासगंज एसपी बताने वाली युवती को वाट्सएप कर दिया.

इसे भी पढ़े-पुलिस की वर्दी में ट्रेन और प्लेटफार्म पर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल

ज्वैलर्स को पकड़कर ले गई पुलिस : खेरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरन ने बताया कि, थोड़ी देर बाद फर्जी एसपी ने दो फोटो भेजे. कहा कि, ये दो सराफा कारोबारी हैं. जिनकी दुकान पर चोरी के गहने बेचे गए हैं. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार शाम करीब छह बजे दो ज्वैलर्स को हिरासत में लिया. पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई. उनसे चोरी का माल खरीदने को लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

चोरी का माल खरीदने से किया मना : कासगंज एसपी बनकर बात करने वाली युवती ने कहा कि, कासगंज से पुलिस टीम खेरागढ़ भेजी है. दोनों को छोड़ें नहीं. पुलिस की कार्रवाई से कस्बा के सराफा बाजार में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते बाजार बंद हो गया. सराफा कारोबारी उठाने की सूचना पर भाजपा नेता दिनेश गोयल समेत दर्जनों व्यापारी थाने पहुंच गए. दोनों ही सराफा व्यापारियों ने चोरी का माल खरीदने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को भाजपा नेता दिनेश गोयल को लिखित में पुलिस को सुपुर्दगी दे दी.

युवती की तलाश की जा रही है : कासगंज एसपी बनकर कॉल करन वाली युवती ने दोनों सराफा व्यापारियों से सीधे कॉल करके बात की. कहा कि, बड़ा मामला हैं. इसके बाद दोनों को धमकाया. दोनों से मामला नहीं निपटाने पर जेल भेजने की भी धमकी दी. जिससे पुलिस और व्यापारियों को संदेह हुआ. डीसीपी पश्चिम जोन सोनम कुमार ने बताया, कि जब एसपी कासगंज अर्पणा रजत कौशिक से कॉल की तो उन्होंने आगरा पुलिस के किसी भी इंस्पेक्टर से बात करने से इनकार कर दिया. कॉल करने वाली युवती के डीपी पर भी कासगंज एसपी का फोटो लगा था. इस बारे में मुकदमा दर्ज करके युवती की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-फर्जी पुलिसवाला बनकर बहन को नकल कराने परीक्षा केंद्र पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा : कासगंज की फर्जी एसपी बनकर फोन करके एक युवती ने आगरा की खेरागढ़ पुलिस को 5 घंटे तक अपने इशारों पर नचाया. युवती ने सूचना दी कि कस्बा के सराफा बाजार में लाखों की चोरी का माल बिक रहा है. उसने खेरागढ़ पुलिस थाना पुलिस से 25 से अधिक सराफा की दुकानों के फोटो वाट्सएप पर मंगाए. इसके बाद सराफा बाजार से दो सराफा कारोबारियों को उठवा लिया. इससे सराफा बाजार में खलबली मच गई. देखते ही देखते कस्बा का बाजार बंद हो गया. इसके बाद भाजपा नेता दिनेश गोयल समेत कई व्यापारी थाने पहुंच गए.

इधर, एसपी कासगंज बनकर पुलिस को फोन करने वाली युवती ने सराफा कारोबारियों के नंबर हासिल करके उनसे सीधे सौदेबाजी शुरू कर दी. इससे पुलिस का माथ ठनका. तब तक मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया. युवती के मोबाइल की पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई.

बता दें कि खेरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरन के मोबाइल पर मंगलवार शाम चार बजे एक कॉल आई. दूसरी ओर से बात करने वाली युवती ने खुद को एसपी कासगंज बताया. कहा, कि खेरागढ़ कस्बा के सराफा बाजार में कासगंज से चोरी हुए लाखों रुपये के जेवरात बेचे गए हैं. इसकी जानकारी सराफा बाजार से जल्द करें. ये बड़ी घटना है. इसके बारे में मुझे अपडेट दें. कहा कि, चोरी का माल किस दुकान पर बेचा गया था, इसकी पहचान करने के लिए सराफा बाजार की दुकानों के फोटो भेजें. इस पर खेरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरन और पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने सराफा बाजार की 25 से अधिक सराफा कारोबारियों की फोटो कासगंज एसपी बताने वाली युवती को वाट्सएप कर दिया.

इसे भी पढ़े-पुलिस की वर्दी में ट्रेन और प्लेटफार्म पर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल

ज्वैलर्स को पकड़कर ले गई पुलिस : खेरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरन ने बताया कि, थोड़ी देर बाद फर्जी एसपी ने दो फोटो भेजे. कहा कि, ये दो सराफा कारोबारी हैं. जिनकी दुकान पर चोरी के गहने बेचे गए हैं. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार शाम करीब छह बजे दो ज्वैलर्स को हिरासत में लिया. पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई. उनसे चोरी का माल खरीदने को लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

चोरी का माल खरीदने से किया मना : कासगंज एसपी बनकर बात करने वाली युवती ने कहा कि, कासगंज से पुलिस टीम खेरागढ़ भेजी है. दोनों को छोड़ें नहीं. पुलिस की कार्रवाई से कस्बा के सराफा बाजार में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते बाजार बंद हो गया. सराफा कारोबारी उठाने की सूचना पर भाजपा नेता दिनेश गोयल समेत दर्जनों व्यापारी थाने पहुंच गए. दोनों ही सराफा व्यापारियों ने चोरी का माल खरीदने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को भाजपा नेता दिनेश गोयल को लिखित में पुलिस को सुपुर्दगी दे दी.

युवती की तलाश की जा रही है : कासगंज एसपी बनकर कॉल करन वाली युवती ने दोनों सराफा व्यापारियों से सीधे कॉल करके बात की. कहा कि, बड़ा मामला हैं. इसके बाद दोनों को धमकाया. दोनों से मामला नहीं निपटाने पर जेल भेजने की भी धमकी दी. जिससे पुलिस और व्यापारियों को संदेह हुआ. डीसीपी पश्चिम जोन सोनम कुमार ने बताया, कि जब एसपी कासगंज अर्पणा रजत कौशिक से कॉल की तो उन्होंने आगरा पुलिस के किसी भी इंस्पेक्टर से बात करने से इनकार कर दिया. कॉल करने वाली युवती के डीपी पर भी कासगंज एसपी का फोटो लगा था. इस बारे में मुकदमा दर्ज करके युवती की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-फर्जी पुलिसवाला बनकर बहन को नकल कराने परीक्षा केंद्र पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Jul 24, 2024, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.