ऊना: हिमाचल प्रदेश में शादी का झांसा देकर युवती के यौन शोषण का मामला सामने आया है. मामला ऊना जिले के एक गांव का है. जहां 27 वर्षीय युवती ने एक युवक पर आरोप लगाया कि उसने 8 सालों तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया है, जिन्हें अब वह वायरल करने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने महिला थाने में पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा, "आरोपी अश्विनी कुमार उर्फ सनी नाम के युवक के साथ 8 साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. जब भी पीड़िता ने आरोपी युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने हमेशा यह बात कहते हुए पीड़िता को टाल दिया कि वह अभी तक सेटल नहीं हो पाया है. अपना काम धंधा सेट करने के बाद वह केवल उसी से शादी करेगा".
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा, "12 अगस्त 2024 को टाहलीवाल में आरोपी युवक ने एक बार फिर उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इतना ही नहीं उसने पीड़ित युवती के मोबाइल से अपना हर प्रकार का डाटा भी साफ कर दिया. इसके बाद उसने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि अब वह कभी भी उसे फोन न करें और यदि वह उसे फोन करके परेशान करेगी तो वह उसका यह वीडियो वायरल कर देगा".
पुलिस ने शिकायत में पीड़िता ने आरोपी अश्विनी कुमार उसे शादी का झांसा देकर 8 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की.
जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा, "पुलिस ने 27 साल की युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है".
ये भी पढ़ें: महिला ने मशरूम खरीदने के बहाने कमरे में बुलाया, साथियों के साथ मिलकर रच रखी थी खतरनाक साजिश